खटीमा में गौशाला निर्माण को लेकर किसान परिवार आया सामने,तहसील प्रशासन को गौशाला निर्माण हेतु दो बीघा जमीन दान देने की जताई इच्छा,

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
[smartslider3 slider=”3″]

खटीमा(उधम सिंह नगर)- उधम सिंह नगर जिले के सीमान्त क्षेत्र खटीमा में प्रशासन की तमाम कवायद के बावजूद भी जहाँ अभी तक गौशाला निर्माण को लेकर स्थिति स्प्ष्ट नही हो पाई है।वही खटीमा तहसील के चकरपुर नौगवानाथ निवासी शंकर दत्त भट्ट ,आनंद दत्त भट्ट व मुरलीधर भट्ट द्वारा गौशाला निर्माण को दो बीघा जमीन प्रशासन को दान दिए जाने का प्रस्ताव रखा है।

Advertisement
Advertisement
गौशाला निर्माण हेतु भूमि दान देने वाले किसान

जिसको लेकर खटीमा तहसीलदार यूसुफ अली ने राजस्व कर्मियों के साथ खटीमा के नॉगवानाथ गांव में पहुँच किसान द्वारा गौ शाला निर्माण हेतु दान दी जाने वाली भूमि की जांच कर विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी है। इस दौरान तहसीलदार व क्षेत्रीय पटवारी ने दान दी जाने वाली भूमि स्थिति व दस्तावेजों से मिलान की कार्यवाही को अंजाम दिया।वही गौ शाला को भूमि दान करने वाले किसान पुत्र मुरलीधर भट्ट का कहना है कि उनका परिवार आवारा रूप में घूमते हुए गोवंशीय पशुओं को देखकर काफी दुखी था।क्योंकि सड़को पर दुर्घटना व खेतों पर घुसने पर प्रताड़ना का शिकार होने वाली गायों व बछड़ो को एक आशियाना देने हेतु उनके परिवार ने गौ शाला निर्माण हेतु लगभग दो बीघा जमीन को दान देने का निर्णय लिया है।ताकि खटीमा क्षेत्र में घूमने वाले गौवंशीय पशुओं को आशियाना मिल पाए।वर्तमान में उनके परिवार द्वारा दो बीघा भूमि गौशाला निर्माण हेतु दान दी जा रही है।भविष्य में जगह की जरूर ओर पड़ी तो उनका परिवार वह भी देने को तैयार है।उनकी इच्छा है कि आवारा घूमने वाले गौ वंशीय पशुओं के लिए गौ शाला का निर्माण हो इसलिए वह भूमि दान कर रहे है उन्हें विश्वास है कि स्थानीय प्रशासन व विधायक खटीमा के सहयोग से जल्द नौगवानाथ में गौशाला का निर्माण हो सकेगा।

Advertisement

वही मौके पर भूमि का निरीक्षण करने पहुँचे तहसीलदार यूसुफ अली ने इस मौके पर किसान परिवार द्वारा गौशाला निर्माण हेतु भूमि दान देने की सराहना की है।वही उन्होंने किसान के दान के प्रस्ताव को सरकारी प्रक्रिया के तहत कार्यवाही किये जाने की भी बात की है।फिलहाल शंकर दत्त भट्ट व उनके परिवार द्वारा गौशाला निर्माण को दो बीघा जमीन दान दिए जाने की सभी तरफ सराहना हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र के लिए राहत सामग्री के वाहनों को किया फ्लैग ऑफ
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *