बाराही धाम में बग्वाल मेले की व्यवस्थाओं को दिया गया अंतिम रूप,साढ़े छः किलोमीटर का एरिया मेला क्षेत्र घोषित,प्रभारी जिलाधिकारी हेमंत वर्मा ने बग्वाल मेला व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देवीधुरा(चंपावत)- बाराही धाम में इस वर्ष 27 अगस्त से 10 सितंबर तक होने वाले बग्वाल मेले की व्यवस्थाओं को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी हेमंत वर्मा की अध्यक्षता एवं पीठाचार्य कीर्ति शास्त्री, जिला पंचायत के एएमए भगवत पाटनी एवं मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष हयात सिंह बिष्ट के संचालन में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। लगभग साढ़े छः किलोमीटर का एरिया मेला क्षेत्र घोषित किया गया है। पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी, विद्युत, पेयजल आदि सभी सुविधाओं से आच्छादित किया जाएगा। मेले को 3 सेक्टरों में बांटा गया है।

लोहाघाट व हल्द्वानी मार्ग में 4 स्थानों में बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है। मेले के दौरान बाजार क्षेत्र में दुपहिया व चौपहिया वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। सभी वाहन परिक्रमा मार्ग से ही आवाजाही करेंगे।मेले का मुख्य आकर्षण बग्वाल 31 अगस्त को होगी। इस दौरान चार दिनों तक देवीधुरा क्षेत्र के विद्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। बग्वाल के दिन यहां की शराब की दुकान पूर्ण रूप से बंद रहेगी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिए। वयोवृद्ध खाम प्रमुख त्रिलोक सिंह बिष्ट ने शांति व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। देवीधुरा क्षेत्र के कई विद्यालय मेले के दौरान आवासीय प्रयोजन के लिए आरक्षित किए गए हैं। पार्किंग की ऐसी सुगम व्यवस्था की जाएगी, जिससे सभी लोग बग्वाल देख सकें। मेले में विद्युत एवं पेयजल की भरोसेमंद व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: सशस्त्र सीमा बल ने पशु तस्करी रोकने में हासिल की बड़ी सफलता, गड़ीगोठ चेकपोस्ट पर विशेष अभियान के तहत कार्यवाही,पशु तस्करी का प्रयास विफल

मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए उच्च कोटि के सांस्कृतिक दलों को आमंत्रित किया जाएगा। इस कार्य के लिए जिला सूचना अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। आयोजन समिति की ओर से कहा गया कि पूरे मेला अवधि में यहां के रंगमंच में रोज सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी। मेले के दौरान लोहाघाट- देवीधुरा तथा देवीधुरा से हल्द्वानी मार्ग समेत बाराही धाम को जोड़ने वाले अन्य ग्रामीण सड़क मार्गों की हालत ठीक रखने तथा संवेदनशील स्थानों में जेसीबी रखने का पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया गया। तय किया गया कि मेले में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए एआरटीओ द्वारा बराबर नजर रखी जाएगी। साथ ही यात्रियों से किसी प्रकार का मनमाना किराया न लिया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक

29 अगस्त को बहु उद्देशीय शिविर लगाया जाएगा। समाज कल्याण विभाग चंपावत, अल्मोड़ा एवं नैनीताल जिलों की ओर से यहां दिव्यांग शिविर भी लगाया जाएगा। मेले में विविध खेल एवं शैक्षिक प्रतियोगिताएं होंगी। मेले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यहां के चिकित्सालय में विशेष व्यवस्था की गई है। बग्वाल के दिन यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम अपना योगदान देगी। मेले में रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाएगा। मेले के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताते हुए 30 अगस्त को यहां मेला संयोजक विनोद गड़कोटी के सौजन्य से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन रोगियों का ऑपरेशन किया जाएगा, उन्हें हल्द्वानी जाना होगा। जिसके आने जाने का पूरा खर्च वह स्वयं वहन करेंगे। रंगमंच में फॉल सीलिंग लगाने का भी निर्देश दिया गया। मेले के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा यहां प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी।

बैठक में विधायक खुशाल अधिकारी ने कहा कि मेले को राजकीय मेला घोषित किए जाने के बाद सारी व्यवस्थाएं सरकारी तौर पर की जानी चाहिए। इसके लिए वह मुख्यमंत्री जी से भी वार्ता करेंगे। जिला पंचायत की अध्यक्ष ज्योति राय, ब्लाक प्रमुख सुमनलता ने मेले के संचालन में सहयोग और समन्वय पर विशेष जोर दिया। उनका कहना था कि मेले के अनंत स्वरूप को देखते हुए यहां तीर्थ यात्रियों की भारी तादाद आने की संभावना है। इस कार्य में सभी लोगों को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। मेले का उद्घाटन पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज एवं सीएम धामी बग्वाल मेले के दिन मुख्य अतिथि होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना कार्यक्रम के तहत 33 छात्राओं सीसीसी कोर्स सफलता पूर्वक हुआ संपन्न,प्राचार्य ने के0आई0टी0एम0 के प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह बिष्ट के विशेष सहयोग की प्रशंसा की

पाटी के एसडीएम अनिल चन्याल को मेला मजिस्ट्रेट तथा जिप के एएमए भगवत पाटनी को मेला अधिकारी बनाया गया है। बैठक में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष खीम सिंह लमगड़िया, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश राय, रंगकर्मी भैरव राय, खाम प्रमुख त्रिलोक सिंह बिष्ट,गंगा सिंह बिष्ट , वीरेंद्र सिंह लमगड़िया समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, देवीधुरा के ग्राम प्रधान ईश्वर सिंह बिष्ट तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles