टनकपुर(चम्पावत)- उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं का भंडार है।लेकिन सही अवसर व बेहतर मंच के अभाव में कई बेहतरीन प्रतिभा सही मुकाम को हासिल नही कर पाती।लेकिन अगर सोशल मीडिया का प्यार किसी बेहतरीन प्रतिभा को मिल जाये तो उसकी मंजिल तक पहुँचने की राहे आसान हो जाती है।उत्तराखण्ड की ऐसी ही एक बेहतरीन प्रतिभा सोशल मीडिया में यू ट्यूब पर अपने पहले पर्वतीय गीत को लॉन्च कर सोशल मीडिया को अपनी बेहतरीन आवाज को जनजन तक पहुँचाने का माध्यम बना रही है।

हम आपको उत्तराखण्ड के टनकपुर क्षेत्र की निवासी उस प्रतिभा से रूबरू कराने जा रहे है जो खूबसूरत मखमली आवाज की स्वामी है।टनकपुर की मूल निवासी विनी सिंग का यू ट्यूब पर पहला कुमाउँनी सॉंग “तू ही बता” लॉन्च हुआ है।वॉइस ऑफ इंडिया फेम पवनदीप राजन के चम्पावत स्थित स्टूडियो में यह गीत रिकॉडेड हुआ है।वहीं इस गाने की शूटिंग भी चम्पावत व लोहाघाट बेहतरीन लोकेशन में हुई है। अपना पहला पहाड़ी सोंग रिलीज कर रही टनकपुर के बेटी विनी जहां बेहतरीन आवाज की धनी है वहीं अपने उत्तराखंड से यू ट्यूब पर अपने गीत को आमजन का ढेर सारा प्यार चाहती है।इससे पहले भी विनी लगभग आधा दर्जन हिंदी गाने यू ट्यूब पर लॉन्च कर चुकी है।जिनको आमजन का बेहद प्यार मिला है।आप भी सुनिए टनकपुर की बेटी विनी का पहला पर्वतीय गीत
विनी सिंह टनकपुर के विष्णुपुरी कालौनी निवासी श्री भीम सिंह की जहां पुत्री है वहीं बचपन से ही विनी गीत संगीत में रुचि रखती है।टनकपुर बालिका इंटर कॉलेज में 7 वी कक्षा में पढ़ाई के दौरान अपनी शिक्षिका से संगीत सीखने की प्रेरणा ने विनी की लाइफ को संगीत की तरफ मोड़ दिया।विनी ने खटीमा से पांच साल तक संगीत की जहां शिक्षा ली है।वहीं आप गिटार,हारमोनियम सहित कई वाद्य यंत्रों को बजाना जानती है।विनी देहरादून में अपने बेंड vini & collective के माध्यम से देश के कई हिस्सों सहित दुबई में भी संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति दे चुकी है।विनी का सपना जहां उत्तराखंड की आवाज बन संगीत के फील्ड में अपने कैरियर की आगे ले जाने का है।वहीं वर्तमान में विनी वॉइस ऑफ इंडिया के विनर चम्पावत निवासी पवन दीप राजन व ज्योतिदीप राजन के साथ संगीत के कई प्रोजेक्ट में काम कर रही है।

कुमाऊनी संगीत को एक अलग अंदाज में प्रस्तुत कर विनी ने अपना पहला पर्वतीय गीत रिकॉर्डेड कर यू ट्यूब में रिलीज किया है।उन्हें विश्वास है कि उत्तराखंड सहित देश विदेश में बसे उत्तराखंडी आवाम उनके इस गीत को शोशल मीडिया के माध्यम से बेहद प्यार देंगी।इसलिए टनकपुर की बेटी विनी के गीत को यू ट्यूब में सुन विनी के यू ट्यूब चैनल को लाईक व सब्सक्राइब कर आप उत्तराखंड की उभरती सुर कोकिला को सोशल मीडिया के माध्यम से अपार प्यार दे सफलता के उच्च पायदान तक पहुंचाने में अपनी भूमिका की जरूर निभाए।






