पहाड़ के जंगलों की हरियाली के बीच से निकल रही आग की लपटों ने वन विभाग की चिंता बड़ाई,वनाग्नी से वनों को बचाने के लिए चौतरफा प्रयास की है जरूरत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- वनों की आग से धू-धू कर जल रही दुर्लभ वन संपदा से मानव एवं प्रकृति को हो रहे भारी नुकसान को रोकने के लिए भले ही स्थानीय लोगों की संवेदनशीलता जागृत नहीं हो रही है लेकिन गर्मी का मौसम आते ही कुछ दिन प्रकृति के बीच सुकून का जीवन बिताने आ रहे पर्यटकों को यहां का नजारा देखकर पर्यावरण को हो रहे भारी नुकसान की पीड़ा को समझा जा सकता है। दिल्ली से मीठे रीठे के चमत्कार के लिए प्रसिद्ध गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब की यात्रा पर आए पर्यटकों का कहना था कि यहां के लोग कितने भाग्यशाली हैं जिन्हें ऐसे माहौल में जीवन जीने का अवसर मिला है।लेकिन उत्तराखंड के वनों में लगने वाली आग चिंता जा सबब है।जिसको रोकने के प्रयास होने चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

देवभूमि में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं हर व्यक्ति को सामूहिक रूप से आग पर काबू पाने के उपाय करने चाहिए मुंबई से आए तलवार दंपति ने भी इसी प्रकार अपनी चिंता जताई।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

जंगलों को डिफेंस के बराबर दिया जाए महत्व – एसपी

चंपावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति का कहना है कि देवभूमि में जिस तेजी के साथ पर्यटन,तीर्थाटन एवं साहसिक पर्यटन को महत्व दिए जाने के लिए जो सार्थक प्रयास किया जा रहे हैं, इसे जमीनी रूप देने के लिए वनों की हरियाली को बचाने के लिए नई सोच के साथ सामूहिक प्रयास किए जाने की तात्कालिक आवश्यकता बन गई है। उनका कहना है कि वनों को तैयार होने में पीढ़ियां बीत जाती हैं, किंतु मानवीय लापरवाही से वनों की हरियाली में अंगारे बिछा देती है, जो हम सबके लिए एक गंभीर चिंता व चुनौती का विषय है। इस कार्य के लिए लोगों को अपने पूर्वजों की विरासत को बचाने के लिए आगे ही नहीं आना है बल्कि इन वनों को डिफेंस के बराबर महत्व भी दिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles