खटीमा(उत्तराखंड) – उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर खटीमा तहसील प्रशासन द्वारा सोमवार की शाम को एक बार फिर होटल रिसोर्ट, गेस्ट हाउस के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत खटीमा- पीलीभीत रोड स्थित पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष के होटल हॉलीडे को तमाम अनियमितताएं मिलने के चलते खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट द्वारा सीज किया गया। साथ ही होटल में घरेलू सिलेंडर मिलने पर उन्हें भी प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया।
प्रशासन ने पीलीभीत रोड स्थित अन्य होटल ढाबों पर भी चेकिंग अभियान चलाया। मीडिया से वार्ता करते हुए एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर खटीमा में प्रशासन द्वारा होटल रिसोर्ट वह गेस्ट हाउस पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पीलीभीत रोड स्थित होटल होलीडे में भी प्रशासनिक टीम ने चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान होटल होलीडे का पर्यटन विभाग में रजिस्ट्रेशन ना होने व इसके अलावा होटल में तमाम अन्य अनियमितताएं पाए जाने पर होटल को सीज कर दिया गया है। एसडीएम बिष्ट ने बताया कि प्रशासन द्वारा अभी तक होटलों में की गई कार्रवाई में जहां चार होटल सीज किए गए हैं वहीं एक अन्य होटल पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। प्रशासन लगातार खटीमा क्षेत्र के होटल रिजॉर्ट गेस्ट हाउस व बारात घरों की चेकिंग को लेकर तब तक अभियान चलाएगा जब तक खटीमा तहसील क्षेत्र के समस्त होटलों की जांच नही हो जाती।