खटीमा के पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष के होटल को भी प्रशासन ने किया सीज,जाने किस वजह से हुई होटल पर सीज की कार्यवाही,देखे वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
खटीमा प्रशासन की होटल होलीडे पर कार्यवाही

खटीमा(उत्तराखंड) – उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर खटीमा तहसील प्रशासन द्वारा सोमवार की शाम को एक बार फिर होटल रिसोर्ट, गेस्ट हाउस के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत खटीमा- पीलीभीत रोड स्थित पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष के होटल हॉलीडे को तमाम अनियमितताएं मिलने के चलते खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट द्वारा सीज किया गया। साथ ही होटल में घरेलू सिलेंडर मिलने पर उन्हें भी प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया।

प्रशासन ने पीलीभीत रोड स्थित अन्य होटल ढाबों पर भी चेकिंग अभियान चलाया। मीडिया से वार्ता करते हुए एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर खटीमा में प्रशासन द्वारा होटल रिसोर्ट वह गेस्ट हाउस पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पीलीभीत रोड स्थित होटल होलीडे में भी प्रशासनिक टीम ने चेकिंग अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

चेकिंग के दौरान होटल होलीडे का पर्यटन विभाग में रजिस्ट्रेशन ना होने व इसके अलावा होटल में तमाम अन्य अनियमितताएं पाए जाने पर होटल को सीज कर दिया गया है। एसडीएम बिष्ट ने बताया कि प्रशासन द्वारा अभी तक होटलों में की गई कार्रवाई में जहां चार होटल सीज किए गए हैं वहीं एक अन्य होटल पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। प्रशासन लगातार खटीमा क्षेत्र के होटल रिजॉर्ट गेस्ट हाउस व बारात घरों की चेकिंग को लेकर तब तक अभियान चलाएगा जब तक खटीमा तहसील क्षेत्र के समस्त होटलों की जांच नही हो जाती।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी
यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page