खटीमा के पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष के होटल को भी प्रशासन ने किया सीज,जाने किस वजह से हुई होटल पर सीज की कार्यवाही,देखे वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
खटीमा प्रशासन की होटल होलीडे पर कार्यवाही

खटीमा(उत्तराखंड) – उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर खटीमा तहसील प्रशासन द्वारा सोमवार की शाम को एक बार फिर होटल रिसोर्ट, गेस्ट हाउस के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत खटीमा- पीलीभीत रोड स्थित पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष के होटल हॉलीडे को तमाम अनियमितताएं मिलने के चलते खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट द्वारा सीज किया गया। साथ ही होटल में घरेलू सिलेंडर मिलने पर उन्हें भी प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पहली बार कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का चंपावत जिले के टनकपुर से होगा आगाज,शनिवार को पहले कैलाश मानसरोवर यात्रा दल को सीएम धामी दिखा सकते है हरी झंडी,कुमाऊं मंडल विकास निगम यात्रा शुभारंभ की तैयारियों में जुटा

प्रशासन ने पीलीभीत रोड स्थित अन्य होटल ढाबों पर भी चेकिंग अभियान चलाया। मीडिया से वार्ता करते हुए एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर खटीमा में प्रशासन द्वारा होटल रिसोर्ट वह गेस्ट हाउस पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पीलीभीत रोड स्थित होटल होलीडे में भी प्रशासनिक टीम ने चेकिंग अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  चम्पावत : टनकपुर पहुंचा कैलाश मानसरोवर यात्रियों का पहला जत्था,केएमवीएन प्रबंधन,जिला प्रशासन व सी एम कैम्प कार्यालय के अधिकारियो ने किया यात्रियों का भव्य स्वागत अभिनन्दन,पांच साल बाद उत्तराखंड से हुआ है मानसरोवर यात्रा का आगाज

चेकिंग के दौरान होटल होलीडे का पर्यटन विभाग में रजिस्ट्रेशन ना होने व इसके अलावा होटल में तमाम अन्य अनियमितताएं पाए जाने पर होटल को सीज कर दिया गया है। एसडीएम बिष्ट ने बताया कि प्रशासन द्वारा अभी तक होटलों में की गई कार्रवाई में जहां चार होटल सीज किए गए हैं वहीं एक अन्य होटल पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। प्रशासन लगातार खटीमा क्षेत्र के होटल रिजॉर्ट गेस्ट हाउस व बारात घरों की चेकिंग को लेकर तब तक अभियान चलाएगा जब तक खटीमा तहसील क्षेत्र के समस्त होटलों की जांच नही हो जाती।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले जत्थे को अगले पड़ाव के लिए टीआरसी टनकपुर में हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, 45 यात्रियों कों कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए हर हर महादेव के जयकारे के साथ किया गया विदा,यात्रियों में दिखा भारी उत्साह
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles