रहबर एजूकेशन फाउण्डेशन द्वारा तालीमी सेमीनार का खटीमा में किया गया आयोजन,शिक्षा की बेहतरी के लिए सेमिनार में हुआ मंथन

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- खटीमा की रहबर एजूकेशन फाउण्डेशन द्वारा एक तालीमी सेमीनार का आयोजन खटीमा के आपा जी गोल्डन मैरिज हाल में किया गया।शिक्षा के बेहतरी के लिए फाउंडेशन के फाउंडर राशिद अंसारी द्वारा कार्यक्रम में विभिन्न विद्वानो, शिक्षाविदों ,राजनीतिक शख्शियतों को आमंत्रित किया गया।जिनके द्वारा कार्यक्रम में शिक्षा के प्रकाश पर महत्व डाला गया।

Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मंगलौर काजी मोहम्मद निजामुददीन ने शिरकत की।जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मेंहदी हसन, पूर्व अध्यक्ष पति न०पा०प० खटीमा व कार्यक्रम का संचालन शहजादा अबसार सिददीकी एवं मोहिसन बेग, खालिद हुसैन के द्वारा किया गया।

Advertisement

कार्यक्रम में मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड आफ इण्डिया के सचिव मनोनित होने पर मुजाहिद ए उत्तराखण्ड अलहाज अल्लामा मौलाना इरफान उल हक कादरी साहब का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं के रूप मुख्य रूप से काजी निजामुददीन, डा० चन्द्र शेखर जोशी, हरि शंकर पाण्ड “चालीं”, डा० प्रशान्त जोशी, असद जावेद, प्रोफेसर सिद्धेश्वर सिंह. वसीम अन्सारी, शादाब सैफी, रिजवान मलिक, साबिर हुसैन सिददीकी, सलीम रिजवी, मौलाना आरिफुल हक कादरी, अखलाक अंसारी, फिरोज अंसारी, मौलाना इरशाद, भुवन कापडी, रबीश भटनागर, राशिद अंसारी, दानिश खान, आदि के द्वारा शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्णागिरी मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने टनकपुर तहसील सभागार में ली अधिकारियों की बैठक,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

मुख्य अतिथि विधायक काजी निजामुद्दीन के द्वारा कहा गया कि हम लोगो को शिक्षा के लिये दुसरे पर निर्भर नहीं रहना चहिये सरकार कोई भी हो घर आकर शिक्षा नहीं दे सकती है। हम लोगों को स्वयं की शिक्षा के लिये जागना होगा।साथ ही हम लोगो को अपने मन से यह डर निकालना होगा कि हमको प्रवेश नहीं मिलेगा हम लोग अगर अच्छी तैयारी करके जायेंगे तो हमको उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश मिलेगा और हम लोग मिल जुल कर शिक्षा के महत्व पर फोकस कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रसायन विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. आशीष उपाध्याय ने मौखिक प्रस्तुतीकरण में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर खटीमा महाविद्यालय एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय का परचम राष्ट्रीय स्तर पर फहराया

जबकि मौलाना इरफानउल हक कादरी के द्वारा शिक्षा के महात्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि बिना शिक्षा के व्यक्ति अधुरा है उन्होंने कहा कि दुनिया में शिक्षा के साथ-साथ दीनी शिक्षा भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारे पैगम्बर ने फरमाया है कि पहले तालीम उसके द्वारा दुसरा काम होना चाहिये और तालीम का सिलसिला हमारे पैगम्बर साहब के समय से चला आ रहा।

सेमिनार में वक्ताओं के द्वारा कम्प्युटर शिक्षा, मोबाईल, व आई आई टी०, आरटीआई प्रवेश, नौकरीयो के लिये विभिन्न प्रतियोगी शिक्षा, रोजगार परख शिक्षा पर महात्व डाला गया।

रहबर एजूकेश फाउण्डेशन के फाउण्डर राशिद अंसारी के द्वारा सभी विद्वानो, शिक्षाविदो व सेमीनार को सफल बनाने के लिये एक-एक कार्यकर्ता का आभार व्यक्त किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि आज मुस्लिम समाज में शिक्षा का स्तर कम होने का प्रमुख कारण समाज के रहबर हैं जिनके द्वारा आज तक शिक्षा के सम्बन्ध में किसी प्रकार का कार्य नहीं किया गया है।इसलिए हम सबको मिलकर शिक्षा की बेहतरी व समाज मे शिक्षा के उजियारे को फैलाने के लिए काम करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  भारत भ्रमण की 70 दिन की यात्रा में पुणे से निकला 3 सदस्यीय साहसिक दल 22 वे दिन इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित टनकपुर पहुंचा,उत्तराखंड के नैसर्गिक सौंदर्य व उत्तराखंड वासियों की साहसिक दल ने की बेहद प्रशंसा

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एड0जफर, उमेश राठौर बॉबी जीशान उवैसी, शाहाबुददीन अंसारी, खटीमा मे स्थित सभी मस्जिदों के इमाम साहब प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष / सचिव, व जाहिद मंसुरी, कामिल खान, मो० इदरीश सिददीकी, आलम कुरैशी सलमान नाजिम शेरी कदीरी, सददाम, तारिक खान, मुन्ना अंसारी रियासत, बन्ने मिया, सगीर ठेकेदार, अनवार मलिक, खालिद हुसैन, शमीम, ग्राम प्रधान जमीर, आसिफ, नुरूल सिददीकी, मोईन अहमद, बन्टी, इकबाल अहमद, राशिद मिर्जा, जाफर आढ़ती जलालुददीन अंसारी आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *