टनकपुर: कैलाश मानसरोवर यात्रियों का चौथा जत्था सोमवार की शाम पहुंचा टनकपुर, शारदा पर्यटक आवास गृह में केएमवीएन कर्मियों तथा माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति ने अपनी टीम के साथ सभी शिव भक्तो का किया भव्य स्वागत अभिनंदन,चौथे जत्थे में देश के विभिन्न राज्यों से 48 तीर्थ यात्री पहुंचे है टनकपुर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत) –
उत्तराखंड में पांच साल बाद शुरू हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा का चौथा जत्था भी सोमवार की शाम को चंपावत जिले के टनकपुर पहुंच गया। बीते 3 जुलाई को जहां मानसरोवर यात्रा का पहला जत्था टनकपुर पहुंचा था वही तब लगातार कुछ अंतराल में अन्य जत्थों का टनकपुर टीआरसी पहुंचने का क्रम जारी है।कैलाश मानसरोवर यात्रा के चौथे जत्थे में देश भर के विभिन्न राज्यों से 48 यात्री टनकपुर पर्यटक आवास गृह पहुंचे। जहां पर सभी मानसरोवर यात्रियों का टीआरसी प्रबंधक मनोज कुमार के नेतृत्व में टीआरसी कार्मिकों व पूर्णागिरी पर्यावरण समिति के सदस्यों ने तिलक लगा व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत अभिनंदन किया।सभी यात्री मंगलवार की सुबह पर्यटक आवास गृह टनकपुर से अगले पड़ाव को रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुमाऊं यूनिट व चंपावत जनपद पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में चंपावत जिले के टनकपुर कोतवाली क्षेत्र से लगभग 24 लाख की चार किलो तीस ग्राम चरस के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार,एसटीएफ व चंपावत पुलिस को नशे के खिलाफ लगातार कार्यवाही

हम आपको बता दे की कैलाश मानसरोवर यात्रियों का 48 सदस्यीय जत्था सोमवार की शाम को टनकपुर के टीआरसी गेस्ट हाउस पंहुचा है। जहाँ पारम्परिक तरीके से
शारदा पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक मनोज कुमार के नेतृत्व में केएमवीएन कर्मियों तथा माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी ने अपनी टीम के साथ सभी यात्रियों का भव्य स्वागत अभिनंदन किया ।सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अथक प्रयासों से टनकपुर के रास्ते शुरू की गयीं कैलाश मानसरोवर यात्रा से समूचा क्षेत्र हर हर महादेव के जयकारों से गूंजने लगा है। देश के अलग अलग प्रांतो से आये पर्यटक स्वागत सत्कार से खासे गद गद हो गए, उन्होंने कुमाऊनी संस्कृति की जमकर सराहना की।
आपको बता दें सोमवार की शाम लगभग चार बजे देश के 15 प्रदेशों से 48 शिव भक्तो का चौथा दल टनकपुर पहुँचा, जिसमे 20 वर्ष से लेकर 67 वर्ष तक के शिव भक्त शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षिका डॉ नीलम पाण्डेय 'नीलिमा' के प्रथम काव्य संग्रह"नीलांबरी सूरज के गांव में" पुस्तक का हुआ भव्य विमोचन कार्यक्रम,इस अवसर पर प्रभुत्व कवियों ने आयोजित काव्य गोष्ठी में अपनी अनूठी रचनाओं से बांधा शमा

शारदा पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक मनोज कुमार नें बताया सोमवार की शाम 48 यात्रियों का चौथा दल कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए टनकपुर पंहुचा है, रात्रि विश्राम के बाद सभी तीर्थ यात्री मंगलवार की सुबह कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंनें बताया इस दल में छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखण्ड, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, केरला, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलँगाना, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश से शिव भक्त पहुँचे, जिनका कुमाऊनी संस्कृति और पारम्परिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया, उन्होंने कहा सभी भक्तो को मंगलवार की सुबह कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए विदा किया जायेगा।हम आपको बता दे की पांच साल बाद बीते 03 जुलाई को मानसरोवर यात्रियों के पहले जत्थे के टनकपुर पर्यटक आवास गृह पहुंचे के साथ ही इस धार्मिक यात्रा का शुभारंभ हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  नौगवानाथ की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान माया चंद ने ग्राम पंचायत नौगवानाथ के समस्त मतदाताओं का जताया आभार,ग्राम सभा के विकास को जन आशीर्वाद के उपरांत अब दी जाएगी गति:माया चंद

इस दौरान कुमाऊं मंडल विकास निगम के शारदा पर्यटक आवास गृह मे महेश कुमार, बद्रीराम,मनीष मेहरा, पहलाद राम, सुंदर रावत, भुवन राम, विवेक कुमार, सूरज आर्य, अवनीश कुमार, शेरी राम, सरितादेवी के अलावा माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी, सुनीता देवी, शम्मी कोहली, महक, यामिनी, यश, वंशिका, गीतांजलि, , दिया, प्रतिज्ञा, , विवान, भूमि, आनिया सहित तमाम कैलाश यात्री मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles