खटीमा(उत्तराखंड)- सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय अल्मोड़ा से संबंध सीमांत खटीमा के प्रतिष्ठित केआईटीएम डिग्री कॉलेज में प्रदेश भर के विद्यार्थियों को विभिन्न एजुकेशनल सब्जेक्ट व प्रोफेशनल कोर्सों में एडमिशन का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है।
खटीमा के KITM Degree College में छात्र छात्राएं
B.Sc. Information Technology (3 years)
Hotel Management and Catering Technology (3 years)
B.Sc. Cyber Security (3 years)
DHM (3 years)
Mass Communication and Journalism (3 years)
Healthcare and Nutritio Science (3 years)
BCA (3 years) HGU
आदि निम्न कोर्सों में KITM Degree College के एडमिशन के लिए जल्द से जल्द विद्यार्थियों ऑनलाइन सीट्स सुनिश्चित कर सकते है। वर्तमान में कॉलेज में सीट्स सीमित मात्रा में उपलब्ध हैं।इसलिए इच्छुक छात्र छात्राएं Admission link पर जाकर वोकेशनल डिपार्टमेंट चुनें, इसके बाद निम्न विषयों में आप अप्लाई कर सकते हैं। लॉग- इन आई डी बन जाने पर आपको वेबसाइट मैं KITM कॉलेज को चुनना हैं। सीट बुक होने से आप कभी भी KITM कॉलेज में आकर अपना एडमिशन ले सकते है।
प्रवेश के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर छात्र छात्राएं कॉलेज के 9568110012 पर कॉल और व्हाट्सएप कर प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी ले सकते हैं।
KITM डिग्री कॉलेज, उधम सिंह नगर की सीमांत तहसील खटीमा के निर्माणाधीन बाईपास रोड के बिगराबाग इलाके में स्थित है।खटीमा के कंजाबाग तिराहे से भी आप बिगराबाग मार्ग द्वारा मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर आप KITM डिग्री कॉलेज परिसर में पहुँच सकते है। चकरपुर कुटरी से सीधे बायपास द्वारा भी आप कॉलेज परिसर पहुंच सकते हैं।
KITM डिग्री कॉलेज खटीमा में विभिन्न विषयों व प्रोफेशनल सब्जेक्ट में एडमिशन हेतु आप सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लिंक को क्लिक कर अपने प्रवेश को ऑन लाइन तरीके से सुनिश्चित करा सकते है।
एडमिशन लिंक सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा(उत्तराखंड)
Ssj online registration started now.
Register Now
प्रवेश के संबंध में अधिक जानकारी हेतु कॉल करे
9568110012 ,