अतिथि शिक्षक और एलटी चयनितों ने भी विधायक कापड़ी को दिया ज्ञापन दिया
मौजूदा सरकार किसी भी स्तर पर लोगों को नहीं दे सकती न्याय:कापड़ी
बगैर सीबीआई जांच के अंकिता हत्याकांड एवं भर्ती घोटाले का नहीं हो सकता पर्दाफाश – कापड़ी
मनोज कापड़ी, संवाददाता लोहाघाट।
लोहाघाट(उत्तराखंड) रविवार को लोहाघाट दौरे पर पहुंचे उपनेता प्रतिपक्ष व खटीमा विधायक भुवन कापड़ी का लोनिवि विश्राम गृह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। वही इस अवसर पर अतिथि शिक्षक और एलटी चयनितों ने उप नेता प्रतिपक्ष कापड़ी से मिल उन्हे ज्ञापन भी सौंपा।
इस अवसर पर कापड़ी ने बताया राज्य सरकार भर्ती घोटाला एवं अंकिता हत्याकांड में अपने बड़े चेहरों को बचाने के लिए दोनों मामलों की सीबीआई जांच कराने से कन्नी काटती आ रही है।कांग्रेस इस मुद्दे को सड़क से विधानसभा तक प्रभावी ढंग से उठा रही है।
आगामी विधानसभा सत्र में इन मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।यह बात विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता एवं खटीमा के विधायक भुवन कापड़ी ने लोहाघाट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही।विधायक कापड़ी का कहना था कि ट्रिपल एससी मामले में आरोपियों को धड़ाधड़ बेल मिलना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि सरकार न्यायालय में मजबूती से पक्ष न रखते हुए आरोपियों को जेल के शिकंजे में नहीं रखना चाहती है। उनका आरोप है कि नियुक्तियों के मामले में सत्तारूढ़ दल के कुछ प्रमुख नेताओं की मिलीभगत के कारण वास्तविकता में पर्दा डालती आ रही है। जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि मौजूदा सरकार में मेधावी बच्चे अपने सपनों को साकार नहीं कर सकते हैं।
मौजूदा शासन में बेटियों की इज्जत आबरू सुरक्षित नहीं है। अंकिता हत्याकांड में अभी तक उस वीआईपी का खुलासा नहीं हुआ है जिसकी स्पेशल सेवा के लिए अंकिता पर दबाव बनाया जा रहा था।उनका स्पष्ट कहना था कि बगैर सीबीआई जांच के सरकार का नाटक चलता रहेगा। इसमें अंकिता को कभी न्याय नहीं मिल सकता। श्री कापड़ी ने कहा कि सरकार बेरोजगारों को लगातार बहकावे में रखती आ रही है।पहले जहां 42000 पदों में नियुक्तियां होने थी, अब 4200 रह गई है उसमें भी आम लोगों के लिए द्वार बंद होंगे।उत्तराखंड में उद्योग सिकुड़ते जा रहे हैं।विभिन्न स्थानों में लग रहे उद्योग मेले युवाओं को भ्रमित करने के अलावा और कुछ नहीं है।
एमएलए कापड़ी ने भाजपा सरकार की तमाम असफलताओं का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों ने जिन उम्मीदों के साथ सरकार पर विश्वास किया था, वह कपूर की तरह उड़ गई है। युवाओं को इस धोखे में नहीं रहना चाहिए कि मौजूदा सरकार उनका कोई भला करेगी ।
उपनेता प्रतिपक्ष कापड़ी के लोहाघाट पहुंचने पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पूरन कठायत ,भगीरथ भट्ट ,भुवन चौबे,चिराग फर्त्याल, प्रकाश मेहरा,दीपक कुमार, हेमंत कुमार ,पुरन महाराना, चंदन सिंह, राजू कुमार आदि लोगों ने स्वागत किया ।शिक्षित बेरोजगार संगठन,एलटी में नियुक्त अभ्यर्थियों ने अलग-अलग ज्ञापन दिए अतिथि शिक्षकों का कहना था कि पहले ब्लॉक स्तर पर चयन प्रक्रिया होती थी जिसे अब राज्य स्तर पर किया गया है जिससे बहुत कम मानदेय में युवाओं को दूर जाकर नौकरी करनी पड़ेगी। कापड़ी के स्वागत के लिए जिस प्रकार युवा यहां आए हुए थे उससे यह स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रहा था कि युवाओं का उन पर कितना विश्वास है।