चंपावत: देवीधूरा की एतिहासिक बगवाल इस बार दिखेगी नए कलेवर में,लगातार चौथी बार मां बाराही के बुलावे पर आ रहे सीएम धामी का किया जाएगा ऐतिहासिक स्वागत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देवीधुरा(चंपावत)- परमाणु युग में पाषाण युद्ध के लिए विख्यात देवीधुरा के बगवाल मेले के अवसर पर 19 अगस्त को होने वाले मेले का मुख्य आकर्षण “बगवाल” में लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि होंगे; जबकि राज्य सेतु आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा काबिना मंत्री राजशेखर जोशी; रेलवे कॉरिडोर के प्रबंध निदेशक एवं बाराही मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हीरा बल्लभ जोशी तथा यूपी के पूर्व मुख्य सचिव एवं पूर्व चुनाव आयुक्त भारत सरकार डॉ अनूप पांडे विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी गरिमामय उपस्थित देंगे ।

मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया के अनुसार मां बाराही के बुलावे पर मुख्यमंत्री के रुप में लगातार चौथी बार बगवाल मेले में आ रहे पुष्कर सिंह धामी का ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा ।इस वर्ष बगवाल पारंपरिक रूप से नए लुक में दिखाई देगी जब चारों खामों के बगवाली वीर अलग-अलग पोशाक में दिखाई देंगे। बगवाल में अनुशासन बनाए रखने के लिए चारों खामों के प्रमुखों से विशेष रूप से अनुरोध किया गया है कि बगैर ड्रेस कोड के कोई भी बग्वाली वीर बगवाल में भाग नहीं लेगा। प्रत्येक बगवाली वीर को उनके खाम प्रमुख की ओर से आई कार्ड जारी किए जा रहे हैं ।

लमगड़िया के अनुसार इस बार बगवाल की कवरेज के लिए कई राष्ट्रीय चैनलों के लोग ने आने की इच्छा जाहिर की है।इस बार की बगवाल नए कलेवर में दिखेगी।लमगड़िया के अनुसार प्रशासन के साथ मिलकर मेला तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से उत्तराखण्ड की “सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल” झांकी के कलाकारों ने की भेंट,गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शित विभिन्न राज्यों की झांकियों में उत्तराखण्ड की झांकी को मिला तृतीय स्थान
Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: टनकपुर पॉवर स्टेशन में एनएचपीसी इम्पलाईज यूनियन की नई कार्यकारणी का हुआ गठन,किशन ज्याला अध्यक्ष तो मनोज कुमार शर्मा बने महामंत्री,सुभाष उपाध्याय की उपाध्यक्ष पद पर हुई ताजपोशी

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles