टनकपुर(उत्तराखण्ड)- प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को मंच प्रदान करने व उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओ हेतु बहुउपयोगी पुस्तको को मुहैया कराने हेतु पूर्व में पूर्णागिरि तहसील टनकपुर के उपजिलाधिकारी हिमांशु कफलटिया ने अपने प्रयासों से तहसील परिसर टनकपुर में जिस सिटीजन लाइब्रेरी का निर्माण करवाया था।अब उसके सार्थक परिणाम सामने आने लगे है।सिटीजन लाइब्रेरी में अध्यन्न कर चुके व वर्तमान में यूपीएससी परीक्षा को पास कर 193 वी रेंक प्राप्त करने वाले आशु पंत को सिटीजन लाइब्रेरी द्वारा मंगलवार को तहसील टनकपुर में सम्मानित किया गया।इस सम्मान कार्यक्रम में एसडीएम टनकपुर हिमांशु कफलटिया सिटीजन लाइब्रेरी संरक्षक रोहताश अग्रवाल व लाइब्रेरी के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्थानीय युवा मौजूद रहे।
इस अवसर पर यूपीएससी परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले टनकपुर के मेधावी छात्र व सिटीजन लाइब्रेरी में अध्ययन कर चुके छात्र आशु पंत का सिटीजन लाइब्रेरी के संस्थापक एसडीएम हिमांशु कफलटिया व लाईब्रेरी संरक्षक रोहताश अग्रवाल द्वारा अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर आशु पंत को सम्मानित किया गया।वही लाइब्रेरी के अन्य छात्रों ने भी आशु को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर देश की प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी को पास करने वाले आशु पंत ने कार्यक्रम में मौजूद अन्य युवाओ को अपनी सफलता के अनुभव साझा किए।साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे टनकपुर क्षेत्र के युवाओं को बताया कि किस तरह वह भी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सजते है।इसके साथ ही आशु पंत ने सिटीजन लाइब्रेरी संस्थापक उपजिलाधिकारी हिमांशु कफलटिया का आभार जताया को किस तरह उनकी सफलता में सिटीजन लाइब्रेरी का भी अहम योगदान है।इस लाइब्रेरी में पढ़ व एसडीएम हिमांशु कफलटिया जी के मार्गदर्शन के चलते उन्हें अपने जीवन मे सफलता मिल पाई है।एसडीएम हिमांशु कफलटिया व लाइब्रेरी संरक्षक रोहताश अग्रवाल ने आशु पंत को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
वही हम आपको बता दे कि टनकपुर तहसील में अपनी पहली नियुक्ति के साथ ही उपजिलाधिकारी हिमांशु कफलटिया द्वारा तहसील परिसर में स्थानीय युवाओ के लिए सिटीजन लाइब्रेरी की स्थापना करवाई थी।ताकि स्थानीय युवा अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी इस लाइब्रेरी के माध्यम से कर सके।समय समय पर एसडीएम कफलटिया द्वारा लाइब्रेरी में अध्ययन हेतु आने वाले बच्चो को कोचिंग दे उनके लक्ष्य को प्राप्त करवाने में सहायता भी की जाती रही।जिसका परिणाम यह रहा कि आज सिटीजन लाइब्रेरी में अध्ययन करने वाले बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर अच्छे मुकाम हासिल कर रहे है।वही अब स्थानीय युवा आशु पंत के यूपीएससी परीक्षा को पास करने के बाद टनकपुर की सिटीजन लाइब्रेरी की सार्थकता साबित होने लगी है।