लोहाघाट डिग्री कॉलेज का छात्रावास भवन बना सफेद हाथी, छात्रावास में ताले लटके होने की वजह से महंगे किराए पर रहने को मजबूर अध्यनरत छात्राए

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी,स्थानीय संवाददाता

Advertisement

लोहाघाट(उत्तराखंड)- चंपावत जिले के स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में लाखो की लागत से बना छात्रावास सफेद हाथी बना हुआ है।जिले के सबसे पुराने डिग्री कॉलेज में शुमार लोहाघाट डिग्री कॉलेज में में छात्रावास तो बना है।लेकिन आज तक वार्डन नियुक्त ना होने की वजह से उसमे लम्बे समय से ताले लटके हुए है।जिस कारण लोहाघाट डिग्री कॉलेज में दुरस्त इलाके से शिक्षा ग्रहण करने को आने वाली छात्राओं को महंगे किराये के भवनों में रहकर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

Advertisement
लोहाघाट स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज

प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 20 साल पहले बने लोहाघाट डिग्री कॉलेज के छात्रावास में वर्तमान में ताले लटके हैं। जिसमे कभी भी छात्रावास अधीक्षक (वार्डन) की तैनाती नहीं हुई। वार्डन की नियुक्ति क्यों नहीं हुई, इसकी कोई वजह कॉलेज प्रशासन बता नहीं पा रहा है। ऐसे में सवाल यह कि जब वार्डन ही न हो, तो छात्रावास के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी कैसे शुरू हो।

यह भी पढ़ें 👉  शराब तस्करी के अनोखे तरीके को चंपावत पुलिस व एसओजी टीम ने किया फेल, कार के दरवाजों बोनट आदि में छुपा कर लाई जा रही 212 बोतल चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब पुलिस ने को बरामद

गौरतलब है कि लोहाघाट पीजी कॉलेज चम्पावत जिले का सबसे पुराना पीजी कॉलेज में से एक है। 1978 में स्थापित जिले का यह अकेला कॉलेज है, जहां बीएड संकाय भी है।जिसमे इस वक्त 6000 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। इसमें बाराकोट, पाटी, श्रीरीठा साहिब, गुमदेश आदि के दूरदराज के छात्र-छात्राओं ने भी दाखिला लिया है। दूरदराज की छात्राओं की तादात को देखते हुए यहां छात्राओं के लिए आवासीय व्यवस्था की गई थी। 2001 में लाखों रुपए से कॉलेज परिसर में ही छात्रावास बनाया गया। इसमें 8 कमरों का निर्माण किया गया। पर ये आवास कभी छात्राओं के रहने के काम नहीं लाए जा सके। अलबत्ता कुछ समय यहां कंप्यूटर की कक्षाएं संचालित जरूर हुई।

यह भी पढ़ें 👉  जीआईसी बापरू में इंग्लिश स्पीकिंग एवं डाउट क्लीयरेंस डे का हुआ आयोजन,छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का किया प्रर्दशन

अब यह छात्रावास पूरी तरह वीरान पड़ा है। छात्रावास के बाहर घास, झाड़ियां उग गई है। और तो और छात्रावास में पेयजल की भी कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है।छात्रसंघ महासचिव राहुल जोशी का कहना है कि दूरदराज से आने वाली छात्राओं की दिक्कतों को देखते हुए महाविद्यालय प्रशासन से छात्रावास शुरू करने की मांग कई बार की जा चुकी है, लेकिन इसमें कॉलेज प्रशासन ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के वरिष्ट साहित्यकार डॉ राज सक्सेना की पुस्तक मृगमरीचिका का हुआ लोकार्पण, लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर खटीमा के कवियों की बही काव्य रसधार

जबकि डिग्री कॉलेज प्राचार्य संगीता गुप्ता इस मामले में बताया है कि 6 छात्राओं का प्रार्थना पत्र छात्रावास में रहने के लिए मिला है। इस सत्र से छात्रावास को मूलभूत सुविधाओं के साथ सुचारू कर दिया जाएगा।फिलहाल छात्रावास के बंद होने व उच्च शिक्षा के लिए जिले के दुरस्त इलाको से लोहाघाट डिग्री कॉलेज दाखिल लेने वाली छात्राओं को छात्रावास भवन के खुलने का इंतजार है।ताकि छात्रावास में रहकर जिले की मेधावी छात्राये अपने भविष्य को सुनहरा बना सके।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *