भारत बंद का खटीमा में दिखा पूर्ण असर,सैकड़ो किसानों ने निकाला नगर में जुलूस,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- दिल्ली बॉर्डर पर जहां किसान कृषि बिल के विरोध में लगातार आंदोलनरत है।वही आज किसान संगठनों द्वारा भारत बंद के किये गए आव्हान का खटीमा में पूर्ण असर देखने को मिला।भारत बंद को लेकर जहां खटीमा नगर की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रही।वही भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सेकड़ो किसानों,व्यापारियों व राजनीतिक रूप से किसानों को समर्थन दे रहे राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओ ने नगर में जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया।

भारत बंद में खटीमा नगर की बंद दुकानें

खटीमा में आज सुबह 9 बजे से ही किसानों द्वारा नगर में भारत बंद के समर्थन में जुलूस निकाल जोरदार प्रदर्शन किया।। वही एक दिन पहले ही खटीमा नगर में घूम कर भारत बंद का समर्थन करने की किसानों की अपील का असर भारत बंद के दिन खटीमा नगर में पूरी तरह दिखाई दिया। किसानों के भारत बंद के समर्थन में खटीमा के व्यापारियो ने बाजार बंद कर भारत बंद को अपना समर्थन दिया। फिलहाल बाजार बंद के दौरान किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स भी बाजार में जगह-जगह पर तैनात रहा ।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के 16 छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की स्कॉलरशिप के लिए हुए चयनित,सभी चयनित खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा 1500 रुपए प्रति माह मिलेगी स्कॉलरशिप
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा इंडो नेपाल बॉर्डर पोस्ट पर एस.एस.बी. अधिकारियों व जवानों से की भेंट, सीएम ने लिया सीमा सुरक्षा का जायजा

वही खटीमा में भारत बंद को लेकर जुलूस निकाल रहे वरिष्ठ किसान नेता मनविन्दर सिंह खैरा ने मीडिया से कहा कि आज उन्होंने भारत बंद पर खटीमा में जुलूस निकालकर केंद्र सरकार द्वारा किसानों को थोपे गए तीन काले कानूनों का जोरदार विरोध किया है। खटीमा के व्यापारियो ने किसानों के भारत बंद का पूर्ण समर्थन किया हैं इसके लिए सभी सीमान्त किसान व्यापारी भाइयों का धन्यवाद अदा करते है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि दिल्ली में पिछले काफी समय से जो किसान धरने पर बैठे हैं सरकार उनकी मांग मानते हुए जल्द से जल्द कृषि कानूनों को वापस ले ताकि अन्नदाता वापस खेतों पर जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली के वांण गांव में सोमवार को पूजा अर्चना के बाद विधि विधान से सिद्ध पीठ लाटू मंदिर के कपाट ग्रीष्मकाल के खुले,सीएम धामी ने चमोली के वांण गांव में पहुंच लाटू धाम में पूजा-अर्चना कर देश और राज्य की सुख समृद्धि और कल्याण की करी कामना

वही इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के भारत बंद का समर्थन करने कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन में किसानों के साथ रहे।भुवन कापड़ी ने जहां किसानों के साथ नगर में रैली निकाली वही किसान बिल के विरोध में नगर के मुख्य चौक ओर किसानों के धरने पर बैठ केंद्र सरकार के कृषि बिल का विरोध जताया।भुवन कापड़ी ने किसानों के आंदोलन में कांग्रेस द्वारा कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles