बेबाक उत्तराखण्ड की खबर का हुआ असर,बनबसा नेपाल बॉर्डर पर आव्रजन अधिकारी व उनकी टीम द्वारा कोविड नियमो पर की जा रही लापरवाही का सीएमओ चम्पावत ने लिया संज्ञान

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

,

Advertisement
Advertisement

बनबसा(उत्तराखण्ड)- उत्तराखण्ड के सीमान्त इलाके की हर खबर को बेबाकी के साथ उठाने वाले एक मात्र न्यूज़ पोर्टल ,”बेबाक उत्तराखण्ड”की खबर का एक बार फिर असर हुआ है।बेबाक उत्तराखण्ड द्वारा रविवार कि सुबह ही चम्पावत जिले की नेपाल सीमा पर नेपाल से आ रहे नागरिको के नागरिकता सम्बंधी प्रमाण पत्रों की जांच अपने निर्देशन में करवा रहे आव्रजन अधिकारी इन्दर सिंह व उनकी टीम द्वारा कोरोना गाइड लाइन का उलंघन कर बिना हैंड ग्लब्ज व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये बिना प्रमाण पत्रों की जांच कोरोना सेम्पलिंग से पहले किये जाने की खबर को चम्पावत जिले के सीएमओ डॉ आरपी खंडूरी ने अपने संज्ञान में लिया है।

Advertisement
बेबाक उत्तराखण्ड की खबर जिसका हुआ असर

सीएमओ डॉ आरपी खंडूरी द्वारा जहां आव्रजन अधिकारी व उनकी टीम के द्वारा बनबसा नेपाल सीमा पर नेपाल से आने वाले नागरिको के नागरिकता सम्बंधित दस्तावेजों की जांच बिना हैंड ग्लब्ज व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये बिना उनकी कोरोना जांच से पहले किये जाने को आव्रजन अधिकारी की बड़ी लापरवाही माना है।साथ ही इस सम्बंध में सीएमओ डॉ आरपी खंडूरी द्वारा जिलाधिकारी व एसपी चम्पावत के संज्ञान में जहां आव्रजन टीम की लापरवाही के प्रकरण को उनके संज्ञान में डाला है।साथ ही टनकपुर बनबसा क्षेत्र के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ उमर को तुरंत फोन के माध्यम से आदेश जारी किए की बनबसा नेपाल सीमा पर पहुँच कोरोना गाइड लाइन के हिसाब से नेपाल से आने वाले लोगो की पहले कोएना सैम्पल्स लिए जाए उसके बाद ही निगेटिव आने वाले नागरिको के प्रमाण पत्रों की जांच आव्रजन अधिकारी द्वारा करवाये जाए।वही सीएमओ के आदेश के बाद कोरोना नोडल अधिकारी डॉ उमर ने भी बनबसा बॉर्डर पर पहुँच उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते मौके का मुआयना किया है।

यह भी पढ़ें 👉  केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरूकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय हरिद्वार के 113 वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,प्रदेश वासियों को दी नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं

बेबाक उत्तराखण्ड द्वारा बनबसा बॉर्डर पर आव्रजन अधिकारी की लापरवाही ना बन जाये कोरोना संक्रमण की वजह नाम के शीर्षक से प्रसारित खबर के बाद उच्च अधिकारियों द्वारा उक्त प्रकरण का संज्ञान ले सीपीओ को मिले निर्देशो के बाद बनबसा बॉर्डर पर कोरोना गाइड का जंहा पालन होने लगा।वही आव्रजन अधिकारी मौके पर नेपाल से आने वाले नागरिको को सोशल डिस्टेंसिंग कराते देखे गए।जिनकी कर्मचारी एक दिन पहले तक बिना ग्लब्ज व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये बिना नेपाल से आने वाले नागरिको के प्रमाण पत्रों की जांच करते कैमरे में कैद हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 182 करोड़ की चार परियोजनाओं का संयुक्त रूप से किया शिलान्यास,

वही सीएमओ चम्पावत डॉ आरपी खंडूरी ने कोरोना संक्रमण रोकथाम के उद्देश्य से बेबाक उत्तराखण्ड के द्वारा उक्त खबर को स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में डालने पर जहां साधुवाद दिया।वही बनबसा बॉर्डर पर आव्रजन अधिकारी द्वारा की जा रही इस लापरवाही पर जिलाधिकारी व एसपी चम्पावत के संज्ञान में डाल बनबसा टनकपुर के कोरोना नोडल अधिकारी को उक्त प्रकरण का संज्ञान लेने हेतु बनबसा बॉर्डर पर कोरोना सेंपलिंग स्थल पर पहुँच निरीक्षण के निर्देश भी जारी किए।साथ ही सीएमओ महोदय ने बेबाक उत्तराखण्ड की खबर को सदैव सकारात्मक रुख से ले आगे भी उन पर त्वरित एक्शन लिए जाने हेतु आश्वस्त भी किया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *