इन्वेस्टर समिट से चंपावत जिले में उद्यमियों के आने के खुले द्वार,उद्यमियों को शुरुआती दौर में स्वस्थ माहौल देना होगा जिला प्रशासन के लिए एक चुनौती- मुख्य सूचना आयुक्त

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- सीएम धामी के मॉडल जिला चंपावत के विकास एवं रोजगार देने में गुजरात,महाराष्ट्र ,मध्य प्रदेश समेत देश के विभिन्न भू-भागों व नेपाल से आए उद्यमियों ने टनकपुर में आयोजित मिनी इन्वेस्टर समिट में जो इच्छा व उत्साह प्रदर्शित किया इससे जिले के समग्र विकास के द्वार खुल गए हैं। इस समिट की सार्थकता एवं सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन शुरुआती तौर पर उद्यमियों के साथ कितना सहयोग व समन्नय का माहौल दे पाता हैं। यह बात आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव , चंपावत की माटी में पले एवं वर्तमान में उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा ने कही।

इन्वेस्टर समिट में भाग लेने से उत्साहित एवं भविष्य के प्रति अशावान ,अनिल चंद्र पुनेठा ने बताया कि अब जिला प्रशासन और राज्य सरकार के लिए यह अग्नि परीक्षा होगी कि वह उद्यमियों को कैसा अपना शुरुआती इंप्रेशन देने में सफल हो पाते हैं? यदि शुरुआत में ही जिला प्रशासन ने उद्यमियों को उद्यम स्थापित करने के लिए पानी, बिजली, सड़क आदि आधारभूत सुविधाएं देने में जितनी तेजी लाई जाएगी उससे न केवल उनके इस स्थान से भावात्मक लगाव होगा बल्कि अन्य उद्यमियों के लिए भी यह जिला आकर्षण का केंद्र बनेगा जिससे ऐसे अन्य क्षेत्रों में भी उनकी पैठ बनाई जा सकती है, जिन पर अभी एमओयू नहीं हुआ है।

मुख्य सूचना आयुक्त पुनेठा के अनुसार उद्यमियों का जिले के प्रशासनिक एवं विभिन्न विभागीय अधिकारियों से रोजमर्रा का संबंध एवं संपर्क रहेगा। ऐसी स्थिति में अधिकारियों की विशेष जिम्मेदारी होगी कि वह उनका अपने अतिथियों की तरह व्यवहार एवं सत्कार कर उन्हें ऐसी सेवा दें जिससे उनके कार्य संचालन में अनावश्यक विलम्ब ना हो।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: हाथों में बेड़ियां और पैरों में जंजीर बांधकर कांग्रेसियों ने किया ट्रंप और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,भारत के गौरवशाली इतिहास को शर्मसार करने वाली घटना- बॉबी राठौर

मुख्य सूचना आयुक्त पुनेठा का कहना है कि चंपावत ऐसा जिला है जहां पहाड़ व मैदान दोनों प्रकार की भौगोलिक परिस्थितियां हैं। जहां मौनपालन, जड़ी बूटी, फूलों की खेती, बे मौसमी सब्जियों, फल उत्पादन, दूध उत्पादन, मत्स्य पालन आदि की अपार संभावनाएं हैं। यदि इन कार्यक्रमों से रोजगार बढ़ेगा तो इससे न केवल पलायन रुकेगा बल्कि पलायन कर चुके लोगों की घर वापसी होने लगेगी। यहां उत्पादित ऑर्गेनिक शहद, दूध से बने पदार्थ, चाय, सब्जियों, फलों और बुरांश जूस आज की बिक्री के लिए ऑनलाइन विदेशों में व्यापार खुला हुआ है। इससे उत्पादकों को उनके उत्पादों का अच्छा बाजार भाव मिलने से वह और अधिक उत्साहित व प्रोत्साहित होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: सशस्त्र सीमा बल ने पशु तस्करी रोकने में हासिल की बड़ी सफलता, गड़ीगोठ चेकपोस्ट पर विशेष अभियान के तहत कार्यवाही,पशु तस्करी का प्रयास विफल

मुख्य सूचना आयुक्त पुनेठा का मानना है कि चंपावत को जिलाधिकारी के रूप में नवनीत पांडे ऐसे लगनशील, मेहनती एवं कुशल नेतृत्व की क्षमता रखने वाले व्यक्ति हैं। जिनकी देखरेख में उद्योगों को स्थापित करने एवं अन्य लोगों को यहां आने की प्रेरणा मिलेगी।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles