खटीमा के सिटी कॉन्वेंट स्कूल के महंगे लीड कोर्स के खिलाफ अभिभावकों का आक्रोश, खटीमा तहसील में प्रदर्शन कर अभिभावकों ने लीड कोर्स हटाने सहित एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करने की करी मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
लीड कोर्स हटाए जाने को लेकर प्रदर्शन करते अभिभावक

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के सितारगंज रोड स्थित सिटी कान्वेंट स्कूल द्वारा महंगे लीड कोर्स को चलाए जाने से आक्रोशित अभिभावकों ने बुधवार को खटीमा तहसील पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने प्रदर्शन कर प्रशासन से सिटी कान्वेंट स्कूल में चला जा रहे लीड कोर्स को हटाने सहित अभिभावकों के शोषण को बंद करने की मांग की। मीडिया से रूबरू होते हुए सिटी कान्वेंट स्कूल के अभिभावकों ने कहा कि उनके बच्चे जहां सितारगंज रोड स्थित सिटी कान्वेंट स्कूल में पढ़ते हैं। वही सिटी कान्वेंट स्कूल के द्वारा बेहद ही महंगे लीड कोर्स को बिना अभिभावकों की सहमति के चलाए जा रहा है। जिससे अभिभावकों में भारी आर्थिक लोड पड़ रहा है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी लोगों की भारी आवाजाही से बड़ा सामाजिक खतरा,एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष से मिलकर दिया ज्ञापन
अभिभावकों द्वारा केवल एलकेजी के बच्चो का 1800का लीड पुस्तक का बिल व पुस्तक लेने हेतु स्कूल व्हाट्स एप ग्रुप का स्क्रीन शॉट जो मीडिया से साझा किया गया।

अभिभावकों की सहमति ना होने के बावजूद भी स्कूल प्रबंधन बच्चों से लीड कोर्स की महंगी किताबें मंगाने का दबाव बना रहा है जिससे अभिभावक बेहद परेशान हैं। इस मामले को लेकर बीते 10 अप्रैल को खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट जी को ज्ञापन भी अभिभावकों द्वारा सौंपा गया था। लेकिन अभी तक प्रशासन या शिक्षा विभाग ने इस मामले पर कोई भी कार्रवाई नहीं करी है। जबकि सिटी कान्वेंट स्कूल प्रबंधन द्वारा लगातार बच्चों पर किताबें मगाये जाने का दबाव बनाया जा रहा है। जिस वजह से समस्त अभिभावक परेशान है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में वार्षिक उत्सव उड़ान का हुआ भव्य आयोजन,मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य तो विशिष्ट अथिति रहे भुवन कापड़ी
एसडीएम खटीमा को अभिभावकों द्वारा सौंपा गया ज्ञापन

इसलिए वह प्रशासन से मांग करते हैं की सिटी कॉन्वेंट स्कूल द्वारा चलाए जा रहे लीड कोर्स को हटाए जाए, साथ ही सरकार की गाइडलाइन के अनुसार एनसीईआरटी की किताबों से ही बच्चों की पढ़ाई हो। जबकि इस मामले में खंड शिक्षा कार्यालय खटीमा के द्वारा उक्त प्रकरण प्रकरण में 4 सदस्यीय जांच कमेटी बनाकर जांच की बात कही जा रही है

सुदर्शन गहतोड़ी,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी,खंड शिक्षा कार्यालय,खटीमा

इस मौके पर सिटी कान्वेंट स्कूल के अभिभावकों ने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा खटीमा के मार्केट स्थित बुक डिपो से इन किताबों को लिए जाने की व्हाट्सएप ग्रुप में संदेश भी भेजे गए हैं।एलकेजी कक्षा की लीड कोर्स की किताबे 1800,कक्षा 10की 4500 राशि के लगभग की किताबे मिल रही है।जो की सिर्फ 6माह के लिए मान्य है।उसके उपरांत नया सेट क्रय करना पड़ेगा। लीड की महंगी किताबों की वजह से ही अभिभावकों को अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।वही स्कूल के लीड कोर्स के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले अभिभावकों में आनंद सिंह,दिनेश भट्ट,दिनेश कुमार सोनू वर्मा,मंदीप कुमार,कपिल त्रिपाठी,सहित अन्य अभिभावक मोजूद रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *