लोहाघाट बाजार अतिक्रमण पर गरजी प्रशासन की जेसीबी,अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने अपनाया सख्त रुख

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी(स्थानीय संवाददाता)

लोहाघाट(उत्तराखंड)- लोहाघाट नगर के विभिन्न हिस्सों में हो रहे अतिक्रमण पर आखिरकार नगर पालिका और प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। नगरपालिका और प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।प्रशासन की जेसीबी लोहाघाट बाजार के अतिक्रमण पर गरजी।जिसके बाद अतिक्रमण कारियो में हड़कंप मच गया।

इस दौरान प्रशासन व पालिका प्रशासन द्वारा बिना लाइसेंस लगाए गए रेहड़ी फड़ों को हटवाया गया।नगर पालिका लोहाघाट ईओ मोहम्मद इस्लाम के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस और राजस्व की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। टीम ने बिना लाइसेंस के लगाए गए फड़, रेेहड़ी के अलावा नाली से बाहर दुकानें लगाने वालों पर कार्रवाई की। ईओ के निर्देश के बाद कई बंद पड़े फड़ों को ध्वस्त करने के साथ बिना लाइसेंस रेहड़ी फड़ लगाने वाले व्यापारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

एसडीएम रिंकू बिष्ट ने अतिक्रमण हटवाने के लिए स्वयं मौके पर पहुंच गई उन्होंने स्टेशन बाजार में हुए अतिक्रमण पर नाराजगी जताई और सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाते हुए अतिक्रमणकारियों के चालान करने के निर्देश दिए। इस दौरान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव राय, एसआई हरीश प्रसाद, राजस्व उपनिरीक्षक राकेश पंगरिया,प्रमोद महर,सुमित गड़कोटी,कुमार आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी
यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page