मनोज कापड़ी(स्थानीय संवाददाता)
लोहाघाट(उत्तराखंड)- लोहाघाट नगर के विभिन्न हिस्सों में हो रहे अतिक्रमण पर आखिरकार नगर पालिका और प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। नगरपालिका और प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।प्रशासन की जेसीबी लोहाघाट बाजार के अतिक्रमण पर गरजी।जिसके बाद अतिक्रमण कारियो में हड़कंप मच गया।
इस दौरान प्रशासन व पालिका प्रशासन द्वारा बिना लाइसेंस लगाए गए रेहड़ी फड़ों को हटवाया गया।नगर पालिका लोहाघाट ईओ मोहम्मद इस्लाम के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस और राजस्व की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। टीम ने बिना लाइसेंस के लगाए गए फड़, रेेहड़ी के अलावा नाली से बाहर दुकानें लगाने वालों पर कार्रवाई की। ईओ के निर्देश के बाद कई बंद पड़े फड़ों को ध्वस्त करने के साथ बिना लाइसेंस रेहड़ी फड़ लगाने वाले व्यापारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
एसडीएम रिंकू बिष्ट ने अतिक्रमण हटवाने के लिए स्वयं मौके पर पहुंच गई उन्होंने स्टेशन बाजार में हुए अतिक्रमण पर नाराजगी जताई और सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाते हुए अतिक्रमणकारियों के चालान करने के निर्देश दिए। इस दौरान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव राय, एसआई हरीश प्रसाद, राजस्व उपनिरीक्षक राकेश पंगरिया,प्रमोद महर,सुमित गड़कोटी,कुमार आदि मौजूद थे।