खटीमा(उत्तराखंड) – खटीमा तहसील प्रशासन जहां लगातार खटीमा तहसील क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई कर रहा है।वही इसी अभियान के तहत प्रशासन को शिकायत मिलने पर खटीमा उपजिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट ने खटीमा रोडवेज के निकट जामा मज्जित के सामने मुख्य सड़क किनारे सरकारी भूमि पर बन रही अवैध दुकान के निर्माण कार्य को जेसीबी के माध्यम से ढहा दिया गया।
प्रशासन की अचानक की गई कार्यवाही से अतिक्रमणकारी में हड़कंप मच गया।एसडीएम द्वारा द्वारा जहां प्रशासनिक टीम के माध्यम से जेसीबी लगा अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।वही अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही गई।एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने मीडिया को बताया की खटीमा बाजार में जामा मज्जिद के ठीक सामने सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण की उन्हे शिकायत मिली थी।जिस पर मौके पर मुख्य सड़क के किनारे अवैध दुकान का निर्माण होता पाया गया।जिसे जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर दिया गया है।
साथ ही खंती की भूमि को राजस्व अभिलेखों में दर्ज किया जा रहा है।अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन की आगे भी सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।उन्होंने कहा की खटीमा तहसील क्षेत्र में सरकारी भूमि पर किसी भी तरह के अतिक्रमण के प्रयास को नही होने दिया जाएगा।साथ ही अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्यवाही प्रशासन द्वारा की जायेगी।अतिक्रमण पर कार्यवाही के दौरान एसडीएम रविंद्र बिष्ट के साथ नगर लेखपाल,एसडीएम स्टेनो विजेंद्र चौहान,नगर पालिका कर्मचारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।






