खटीमा विधानसभा में अब कांग्रेस करेगी एसटी-एससी सम्मेलन,10 जनवरी को सम्मेलन की तैयारियों को कांग्रेस ने किया मंथन,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा विधानसभा में आगामी 2022 चुनाव को लेकर जहां भारतीय जनता पार्टी ने एकलव्य आवासीय विद्यालय के लोकार्पण के सहारे कुछ दिन पूर्व थारू जनजाति समाज को साधने का प्रयास किया था। वही खटीमा विधानसभा में निर्णायक भूमिका में रहने वाले थारू जनजाति व एससी समाज को कांग्रेस भी हरगिज़ नहीं छोड़ना चाहती है।

इसलिए कांग्रेस द्वारा आगामी 10 जनवरी को खटीमा में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति सम्मेलन किया जा रहा है उसको लेकर बीते मंगलवार को बंधन बैंकट हॉल के प्रांगण में खटीमा कांग्रेस के तमाम पदाधिकारियों के साथ और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई।जिसमे कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर,नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

कांग्रेस के एसटी- एससी सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह,उत्तराखण्ड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश जी उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान

कांग्रेस संगठन द्वारा आहूत बैठक में कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 10 जनवरी को होने वाले सम्मेलन व रैली को सफल बनाने का आह्वान किया।जबकि कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी। इस अवसर पर तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नगर अध्यक्ष रमेश भटनागर ने किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक गोपाल सिंह राणा किसान नेता प्रकाश तिवारी,ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी, पूर्व मंडी चेयरमैन दलजीत सिंह गौरैया,अंकित सिंह युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र राणा, दान सिंह राणा पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नरेश राणा, जसविंदर सिंह पप्पू जिला पंचायत सदस्य अरविंद कुमार, जिला पंचायत सदस्य निर्भय शंकर यादव, प्रधान वीरेंद्र राज, बलदेव भाई, भजन तलवार, नवीन जोशी, नरेंद्र आर्य राशिद अंसारी, नईम रिजवी, बाबू प्रधान, पंकज टम्टा ,मनोज कोहली ,प्रवीण बिष्ट, पंकज मेहता, विनोद चन्द,सपना कृष्णा नेगी, हेमा धामी आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बाबा केदार को प्रणाम कर केदारनाथ विधानसभा की जनता का जताया आभार,सीएम ने जीत को सनातन व राष्ट्रवाद की जीत बताया

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page