टनकपुर: नवयुवक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजितरामलीला मंचन में दिखाई गई धनुष यज्ञ की लीला, संपन्न हुआ प्रभु राम और माता सीता का विवाह,उमड़ रहा रामलीला मंचन में राम भक्तो का हुजूम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत) नवयुवक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में टनकपुर के रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला मंचन में गुरुवार की रात धनुष यज्ञ की भव्य लीला का आयोजन हुआ। इस मौके पर रामलीला मंचन देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक मैदान में जुटे। चारों ओर “जय श्रीराम” के गगनभेदी जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।

मंच पर जैसे ही भगवान राम ने शिव धनुष को उठाया दर्शक खुशी से झूम उठे। इस दृश्य को देखने के लिए मैदान में मौजूद लोग मोबाइल कैमरों में क्षण को कैद करते नजर आए। धनुष यज्ञ की लीला के दौरान राम-सीता मिलन का भावनात्मक दृश्य भी प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित दर्शकों के मन को छू लिया।
रामलीला कमेटी की ओर से मंचन की भव्य सजावट की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: एफआरआई देहरादून में 9 नवम्बर को होगा उत्तराखण्ड रजत जयंती उत्सव का मुख्य कार्यक्रम,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तैयारियों का निरीक्षण किया

धनुष यज्ञ की लीला देखने के लिए न केवल बुजुर्ग बल्कि महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में पहुंचे। बच्चों में श्रीराम के धनुष तोड़ने वाले दृश्य को देखने का उत्साह देखते ही बन रहा था। जैसे ही। प्रभु श्री राम के धनुष को तोड़ उसके बाद माता सीता ने प्रभु राम के गले में वरमाला डाल उन्हें अपना वर चुना। लोग परिवार सहित रामलीला का आनंद लेते रहे और बार-बार “जय श्रीराम” के जयकारों से माहौल गूंजता रहा।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार के द्वितीय दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त विद्यार्थियों को किया सम्मानित,1454 विद्यार्थियों को उपाधि की गई प्रदान

इस दौरान इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, संरक्षक संजय अग्रवाल, संस्थापक विशाल अग्रवाल, नीरज सिंह, गौरव गुप्ता, सचिव मयंक पन्त, कोषाध्यक्ष अमित परवेज, मेला संचालक हरीश भट्ट, प्रतिभा अग्रवाल, पूनम कोहली, गीता गुप्ता, सुषमा गुप्ता, दीप्ति सिंह, दीपक राय, मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल छिनकी फार्म स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं ने भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित प्रान्त स्तरीय हिन्दी समूहगान में प्रथम स्थान प्राप्त कर फिर सर्वोच्चता की हासिल, संस्कृत समूहगान में प्राप्त किया द्वितीय स्थान
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles