

टनकपुर(चंपावत) नवयुवक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में टनकपुर के रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला मंचन में गुरुवार की रात धनुष यज्ञ की भव्य लीला का आयोजन हुआ। इस मौके पर रामलीला मंचन देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक मैदान में जुटे। चारों ओर “जय श्रीराम” के गगनभेदी जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।

मंच पर जैसे ही भगवान राम ने शिव धनुष को उठाया दर्शक खुशी से झूम उठे। इस दृश्य को देखने के लिए मैदान में मौजूद लोग मोबाइल कैमरों में क्षण को कैद करते नजर आए। धनुष यज्ञ की लीला के दौरान राम-सीता मिलन का भावनात्मक दृश्य भी प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित दर्शकों के मन को छू लिया।
रामलीला कमेटी की ओर से मंचन की भव्य सजावट की गई थी।

धनुष यज्ञ की लीला देखने के लिए न केवल बुजुर्ग बल्कि महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में पहुंचे। बच्चों में श्रीराम के धनुष तोड़ने वाले दृश्य को देखने का उत्साह देखते ही बन रहा था। जैसे ही। प्रभु श्री राम के धनुष को तोड़ उसके बाद माता सीता ने प्रभु राम के गले में वरमाला डाल उन्हें अपना वर चुना। लोग परिवार सहित रामलीला का आनंद लेते रहे और बार-बार “जय श्रीराम” के जयकारों से माहौल गूंजता रहा।

इस दौरान इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, संरक्षक संजय अग्रवाल, संस्थापक विशाल अग्रवाल, नीरज सिंह, गौरव गुप्ता, सचिव मयंक पन्त, कोषाध्यक्ष अमित परवेज, मेला संचालक हरीश भट्ट, प्रतिभा अग्रवाल, पूनम कोहली, गीता गुप्ता, सुषमा गुप्ता, दीप्ति सिंह, दीपक राय, मौजूद रहे।