शिकार के लिए लगाए गए फंदे में फंसा गुलदार,वन विभाग ने टेंकुलाइज कर किया रेस्क्यू,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- सीमान्त खटीमा वन रेंज के टनकपुर छीनीगोठ ग्रामीण इलाके में जंगल से लगी सरहद में शिकार के लिए लगाए फंदे में गुलदार के फसने से वन विभाग में हड़कंप मच गया।स्थानीय ग्रामीण की सूचना पर आनन फानन में वन विभाग खटीमा के रेंजर राजेन्द्र मनराल अपनी टीम के साथ छीनीगोठ इलाके में पहुँच गए।वन अधिकारियो ने जब क्लच वायर के तार के फंदे में फंसे गुलदार की जांच की तो गुलदार कमर व पैर में दो से तीन फंदों में फसा पाया गया।वही गुलदार जहां फंदे में फंसे होने की वजह से घायल हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का ठोस एक्शन प्लान : डेंगू-चिकनगुनिया के खिलाफ राज्यभर में बहुस्तरीय अभियान शुरू, सभी विभाग मैदान में,“डेंगू-चिकनगुनिया से जंग में हर नागरिक की भागीदारी ज़रूरी” — स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की अपील

वही एसडीओ खटीमा उप वन प्रभाग बाबू लाल द्वारा गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने को हल्द्वानी से डॉक्टर को बुलाया गया।जिसके बाद हल्द्वानी से आई एक्सपर्ट टीम द्वारा फंदे में फसे गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया गया।साथ ही गुलदार के कमर व पैरों में फंसे फंदों को काट उसे पिंजरे में इलाज हेतु हल्द्वानी रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया है।वन विभाग की टीम को मौके पर तीन से चार शिकार हेतु क्लच वायर के फंदे पाए गए।वही गुलदार जहां पर फंसा था वहां पर लगे खेत की देखरेख करने वाले व्यक्ति को भी वन विभाग की टीम ने पूछताछ हेतु हिरासत में लिया है।साथ ही इस मामले में अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भारत में सबसे लंबी सुरंग उत्तराखंड के देवप्रयाग सौड़ से जनासु तक 14.49 किमी का हुआ ब्रेकथ्रू,
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के झनकट इलाके में पेड़ से टकराकर बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से हुए घायल,इलाज हेतु खटीमा के उपजिला चिकित्सालय किया गया भर्ती,चिकित्सको ने घायलों को गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर किया रेफर,

वही खटीमा उपवन प्रभाग खटीमा के एसडीओ बाबू लाल के अनुसार इस प्रकरण में शिकार के लिए लगाए गए फंदों की जांच की जा रही है।जांच उपरांत दोषियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।फिलहाल एक व्यक्ति पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है।साथ ही अज्ञात कर तहत वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles