गुलदार ने ली युवक की जान, उत्तरकाशी के पैंथर गांव निवासी युवक को बनाया अपना निवाला,गांव में फैली गुलदार की दहशत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सुभाष बडोनी, उतरकाशी

उत्तरकाशी (उत्तराखंड)- उत्तरकाशी जनपद की डुंडा तहसील क्षेत्र में गुलदार के हमले में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है।जिसके चलते स्थानीय लोगो में दहशत का माहौल बना हुआ है।

पूरे मामले के अनुसार उतरकाशी जनपद केे डुण्डा प्रखंड के पैंथर गांव निवासी मगन लाल पुत्र इन्द्रू उम्र 35 वर्ष रात्रि सांय को ब्रह्मखाल बाजार से अपने घर जा रहा था इसी बीच घात लगाए गुलदार ने कुमराडा के पास रास्ते में हमला कर दिया। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  जेईई मेन्स परीक्षा में डायनेस्टी गुरुकुल के छात्र छात्राओं की प्रतिभा का जलवा,डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी के 17 छात्रों ने की जेईई मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण,स्कूल प्रबंधन व शिक्षको में खुशी की लहर

घटना की सूचना स्थानीय के द्वारा पुलिस चौकी गेंवला पर दी गई पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।आपको बताते चलें कि इससे पहले भी भण्डारस्यूं क्षेत्र में कई बार गुलदार ने दहशत मचाई थी और बच्चों पर जानलेवा हमला भी किया। गुलदार की दहशत मचाने की शिकायत स्थानीय लोगों व ‌जन प्रतिनिधियों ने वन विभाग को दी और गुलदार को पकड़ने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत टनकपुर कोतवाली पुलिस व एएनटीएफ टीम ने संयुक्त कार्यवाही में 185.15 ग्राम स्मैक व 01 मो0सा0 सहित 02 स्मैक तस्करों को किया गया गिरफ्तार,वर्ष 2024 में जनपद पुलिस की सबसे बड़ी मात्रा की स्मैक रिकवरी

ग्रामीणों की शिकायत के बाद वन विभाग ने दो चार दिन तक उस क्षेत्र में गस्त बढाई और उसके बाद मामले को ठंण्डे बस्ते में डाल दिया गया। वन विभाग की उदासीनता से आज यह बड़ा हादसा हो गया।फिलहाल गुलदार के हमले में दहशत

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles