टनकपुर( उत्तराखंड) – चंपावत जिले में रविवार को टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर लोहे के पुल के समीप ग्राम नया गोठ एव बोहरागोठ के ग्रामीणों ने चक्का जाम कर अपने गुस्से का इजहार किया l शनिवार को मैक्स द्वारा दो युवको को स्कूटी सहित रौंद डाला, मौके पर ही दोनों युवको की दर्दनाक मौत हो गयी l जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर ओवर स्पीड, ड्रिंक एंड ड्राइव और ओवर लोडिंग पर रोक लगाए जाने तथा पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन कर जाम लगाया,
सड़क जाम के चलते सड़क के दोनों और वाहनों की लम्बी लम्बी लाइने लग गयी, वहीं तीर्थयात्रियों को भी भारी फजीहत झेलनी पड़ी l मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे l
इस दौरान ग्रामीणों ने कहा की नशे में धुत्त मैक्स वाहन संख्या UK04TA- 0490 के चालक ने तेज रफ़्तार से गांव के दो युवको कृष्ण कुमार और विक्रम उर्फ़ विक्की सिंह को मौत के घाट उतार दिया l वहीं गांव का ही एक युवक कपिल बुरी तरह जख्मी हो गया l स्कूटी को चकनाचूर कर दिया गया l इससे पहले तेज रफ़्तार वाहन ने पूर्व प्रधानाचार्य पुष्पा तड़ागी को टक्कर मार दी उनकी भी दर्दनाक मौत हो गयी थी l ग्रामीणों ने पूर्णागिरि मार्ग में चल रहे टैक्सी वाहनों की ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग और ड्रिंक एंड ड्राइव पर सख्ती से रोक लगाए जाने के अलावा पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग को लेकर घंटो यातायात बाधित किया।
एसडीएम टनकपुर हिमांशु कफल्टिया के कार्यवाही के आश्वासन के बाद ही ग्रामीण माने और जाम खोला। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने पीड़ित परिवारों को एक सप्ताह के भीतर मुआवजा दिलाये जाने का भरोषा जताया, वहीं टैक्सी चालकों पर अंकुश लगाने का आश्वासन दिया।मौके पर तहसीलदार पिंकी आर्या, सीओ अविनाश वर्मा, प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स मौजूद रहा।
चक्का जाम में सभासद योगेश पाण्डे, हिम्मत सिंह चिलवाल, राजेंद्र प्रसाद, मीनाक्षी, चन्दन सिंह, मंजू देवी, मीणा देवी, माया, सरिता, रामेश्वरी, पार्वती, रेखा कापड़ी, राधा देवी, पुष्पा देवी, मंजू देवी, निर्मला, भावना, सुनीता, संगीता, दीपा, लक्ष्मी, विमला चौहान सहित तमाम स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।