काशीपुर बैंक में हुई लाखो की लूट का पुलिस ने दो दिन के भीतर किया खुलासा,लूट की रकम सहित तीनों अभियुक्त गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

काशीपुर(उत्तराखंड)- काशीपुर पुलिस ने बीते दो दिन पूर्व पंजाब नेशनल बैंक में हुई लाखों की लूट का खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त तीनों लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीनों के पास से लूटे गए रुपयों में से 98 प्रतिशत कैश बरामद कर लिया। इसके अलावा पुलिस ने गिरफ्तार तीनों बदमाशों के कब्जे से एक सेमी आटोमेटिक पिस्टल, दो तमंचे कारतूस समेत अलावा घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की बाइक भी बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

मंजू नाथ टीसी एसएसपी उधम सिंह नगर

काशीपुर में कोतवाली परिसर में ज़िले के पुलिस कप्तान एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि घटना के अनावरण के लिये पुलिस की आठ टीमों को गठन किया गया था। घटना के बाद से पुलिस ने पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली व उत्तर प्रदेश आदि गैर राज्यों में दर्जनों स्थानों पर दबिशें दी। एसएसपी ने बताया कि लूटकांड की घटना को अंजाम देने के बाद आज बदमाश रिश्तेदार की बाइक वापस करने जा रहे थे। पुलिस टीम को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो ढकिया गुलाबो रोड पर धर्मकांटे के समीप पुलिस ने घेराबंदी कर ली। इस दौरान बाइक सवार लूटेरों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने कार्यवाही के दौरान बाइक सवार बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस की कड़ी पूछताछ में तीनों ने अपना नाम ग्राम कुहाड़का थाना सदर जिला तरनतारण पंजाब निवासी जुगराज सिंह पुत्र सरदार सर्वन सिंह, जगजीत सिंह पुत्र सरदार बलजिंदर सिंह तथा तीसरे ने अपना नाम अर्शदीप सिंह पुत्र सरदार दलबीर सिंह बताया।

यह भी पढ़ें 👉  लोकपर्व इगास पर रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित परिवारों के बीच पहुँचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,मुख्यमंत्री ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र भौंर का स्थलीय निरीक्षण

पुलिस की तलाशी में तीनों लुटेरों के कब्जे से पुलिस को बैंक से लूटी गई 14 लाख 10 हजार 500 रूपयों की नकदी के अलावा 32 बोर की एक फैक्ट्रीमेड सेमी आटोमेटिक पिस्टल, 315 बोर के दो तमंचे एवं लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई। एसएसपी ने बताया कि पंजाब का तरनतारण का इलाका पाकिस्तान की सीमा से लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि लूट कांड को अंजाम देने के बाद लुटेरों ने दिल्ली से सेकंड हेंड स्कॉर्पियो कार का सौदा करने के साथ ही दिल्ली से महाराष्ट्र व औरंगाबाद के लिये एयर प्लेन के टिकट बुक कराये थे। उन्होंने कहा कि पकड़े गये लुटेरों की अभी और कुंडली खंगाली जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर; जनपद चंपावत पुलिस की नशा तस्करों के विरूद्ध फिर बड़ी कार्यवाही,SOG टीम द्वारा वेगनार कार के अंदर से कुल 49 पेटी अवैध शराब की बरामद,बरामद अवैध शराब की अनुमानित कीमत लगभग 05 लाख

पुलिस टीम पर हुई इनामों की बौछार

घटना का खुलासा करने पर जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर मंजूनाथ टीसी मैं अपनी तरफ से पुलिस टीम को ₹10000 के इनाम की घोषणा की, वही पंजाब नेशनल बैंक अधिकारियों के द्वारा पुलिस टीम को ₹51000, व्यापार मंडल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने रजत जयंती समारोह को बताया जनभागीदारी का उत्सव,राज्य की प्रमुख उपलब्धियों की मुख्यमंत्री ने दी जानकारी,राज्य के विकास के लिए अगले 25 वर्षों के लिए नया रोडमैप बनाया जायेगा - मुख्यमंत्री

काशीपुर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर दिया जोर

खुलासे के दौरान काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने लूट कांड का खुलासा करने पर पुलिस टीम को शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने अपने पुत्र और काशीपुर के वर्तमान विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के द्वारा काशीपुर शहर में विधायक निधि से 5 लाख रुपए के सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की बात कही। इस दौरान पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी ने शहर के व्यापारियों तथा आम जनता से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की अपील करते हुए कहा कि घरों तथा दुकानों के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं तथा साथ ही दुकानों तथा घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं जिससे कि कोई भी घटना घटित होने पर पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में मदद मिल सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles