अपर मेलाधिकारी कुंभ हरवीर सिंह के साथ हुई मारपीट,आईजी संजय गुंज्याल पहुँचे मौके पर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हरिद्धार(उत्तराखण्ड)- हरिद्वार कुंभ के अवस्थापना कार्यों में हो रही देरी से नाराज बैरागी संतों ने गुरुवार शाम पंच निर्मोही अणि अखाड़े में अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह पर हमला बोल दिया। इस दौरान हरबीर सिंह घायल हो गए। सूचना मिलने पर आईजी कुंभ, एसपी कुंभ और सीओ फोर्स के साथ घटनास्थल पंच निर्मोही अणि अखाड़ा पहुंचे। जानकारी के अनुसार एक सिपाही भी इस दौरान घायल हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: लोहाघाट के चुयरानी के धरगड़ा तोक में आतंक का पर्याय बन चुका आदमखोर गुलदार को वन विभाग ने ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में हुआ कैद,वन विभाग सहित स्थानीय ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, बीते 9 दिसंबर को स्थानीय व्यक्ति को गुलदार ने बनाया था अपना निवाला।

बता दें कि कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप में अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह की अखिल भारतीय निर्मोही अणी अखाड़ा में संतों के साथ बैठक होनी थी। हरबीर सिंह रात करीब आठ बजे कैंप पहुंचे। वहां पहले से ही अखाड़ा के कई संत मौजूद थे। कैंप में बिजली नहीं होने से बैरागियों का पारा चढ़ गया। बैरागियों ने उनके साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए हरबीर सिंह की घेराबंदी कर दी। जबकि इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भवाली स्थित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के हीरक जयंती समारोह में की शिरकत,वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन करऐतिहासिक सैनिक स्कूल में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों एवं कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की करी कामना

घटना की सूचना मिलते ही आईजी कुंभ संजय गुंज्याल, एसएसपी कुंभ जनमेज्य खंडूरी, एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस समेत जिला एवं मेला के अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। आईजी ने छावनी पहुंचकर संतों से बातचीत की और हरबीर सिंह को वहां से बाहर निकाला। उनकी आंख और शरीर में कई जगहों पर चोट लगी हैं। मारपीट करने वाले संतों को चिह्नित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया 112 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास,उत्तराखंड में रिवर्स पलायन 44 प्रतिशत बढ़ा-मुख्यमंत्री

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles