यूक्रेन में फंसे खटीमा के मेडिकल छात्र ऋषभ लोहिया व साथियों ने वीडियो संदेश जारी कर मांगी भारत सरकार से मदद,वीडियो के जरिए यूक्रेन के वर्तमान हालातो से कराया रूबरू,देखे वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- यूक्रेन में रूस के साथ चल रहे युद्ध के बीच भारत में निवास करने वाले मेडिकल छात्रों की वापसी शुरू हो चुकी है। लेकिन अभी भी कई ऐसे छात्र हैं जो यूक्रेन में अपने होस्टल या बंकरो में फंसे हुए हैं। ऐसे ही एक उत्तराखंड के खटीमा निवासी मेडिकल छात्र ऋषभ लोहिया है। ऋषभ व उनके साथियों ने एक वीडियो संदेश जारी कर भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

खटीमा निवासी ऋषभ लोहिया व यूक्रेन में उसके साथी छात्र छात्राएं

ऋषभ लोहिया जहां खटीमा के लोहियाहेड रोड में निवास करते हैं वही वह नवंबर 2021 में मेडिकल की पढ़ाई हेतु यूक्रेन गए थे। वर्तमान में ऋषभ यूक्रेन के सिमजेरीव स्ट्रीट 5ए इलाके में लविव मेडिकल नेशनल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस पहले सेमिस्टर के छात्र है।

ऋषभ व उसके साथियों ने एक वीडियो जारी कर वर्तमान में यूक्रेन के हालात वर्तमान परेशानियों भारत वापसी के अपने प्रयासों के बारे में बताया है।साथ ही उन्होंने भारत सरकार से जल्द से जल्द वतन वापसी की गुहार भी लगाई है। वही यूक्रेन से जारी किए गए वीडियो में ऋषभ के साथ यूपी दिल्ली,झारखंड,हरियाणा व पंजाब के छात्र मौजूद है।जो की यूक्रेन के लगातार पैनिक होते माहौल व सरकार से सुरक्षित वतन वापसी की वीडियो के माध्यम से मांग करते दिख रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पहली बार कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का चंपावत जिले के टनकपुर से होगा आगाज,शनिवार को पहले कैलाश मानसरोवर यात्रा दल को सीएम धामी दिखा सकते है हरी झंडी,कुमाऊं मंडल विकास निगम यात्रा शुभारंभ की तैयारियों में जुटा

जबकि खटीमा स्थित ऋषभ लोहिया के माता पिता दिनेश लोहिया व मोहनी लोहिया अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है साथ ही उत्तराखंड सरकार व केंद्र सरकार से जल्द से जल्द अपने बेटे को भारत लाए जाने की मांग कर रहे है। वही ऋषभ भी लगातार वीडियो व व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से अपने परिजनों को यूक्रेन की पल पल की अपडेट दे रहा है।साथ ही अपने माता पिता को विश्वास दिला रहा है की वह लोग प्रयास रत है की जल्द से जल्द अपने वतन लौट सके।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पहली बार कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का चंपावत जिले के टनकपुर से होगा आगाज,शनिवार को पहले कैलाश मानसरोवर यात्रा दल को सीएम धामी दिखा सकते है हरी झंडी,कुमाऊं मंडल विकास निगम यात्रा शुभारंभ की तैयारियों में जुटा
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles