खटीमा के मेधावी बच्चों ने 12वी की परीक्षा में स्टेट मेरिट में 6वे,10वे व 21वे नंबर पर जमाया कब्जा,स्टेट मेरिट हासिल कर दिखाई अपनी प्रतिभा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं में एक बार फिर खटीमा की प्रतिभाशाली बच्चों ने अपना लोहा मनवाया है। सोमवार को जारी हुए हाईस्कूल व इंटर परीक्षा के रिजल्ट में खटीमा के तीन प्रतिभाशाली बच्चों ने इंटरमीडिएट परीक्षा में स्टेट मेरिट में अपना स्थान बनाया है। खटीमा के आदर्श भारतीय इंटर कॉलेज बानूसी के मोहित जोशी ने 96% अंक लाकर इंटर परीक्षा की स्टेट मेरिट में छठे स्थान पर काफी जगह बनाई है। जबकि खटीमा के ही सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र मोहित जोशी ने स्टेट मेरिट में 10वें स्थान पर कब्जा जमाया है। वही हर साल की तरह इस बार भी खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म की छात्रा सपना मौरा ने उत्तराखंड इंटरमीडिएट परीक्षा की मेरिट सूची में 21 वाँ स्थान प्राप्त किया है। सभी मेधावी बच्चों ने ने अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय अपने अभिभावकों व विद्यालय के शिक्षकों को दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मातृ दिवस, मातृ शक्ति के लिए इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के हुए आयोजन,

वही डायनेस्टी गुरुकुल की छात्रा सपना मोरा भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में जाना चाहती है।छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने छात्रा को ढेर सारा आशीर्वाद प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने छात्रा के परिश्रम को सराहा और उसे निरंतर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू भट्ट ने भी मेधावी छात्रा को शुभकामनाएं दे उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: पत्रकारों के हितों के संवर्धन एवं स्वच्छ पत्रकारिता के माहौल को बनाने हेतु उत्तराखंड मीडिया क्लब खटीमा का हुआ उदय,संस्था के अध्यक्ष बने दीपक तो सचिव पद पर गोरख नाथ की हुई ताजपोशी,जल्द होगा कार्यकारणी का गठन

जबकि इंटर परीक्षा की स्टेट मेरिट में 6वे नंबर पर आए आदर्श भारतीय इंटर कॉलेज बानुसी के छात्र मोहित जोशी व 10 वे नंबर पर आए सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र मोहित जोशी व उनके परिजनों को स्कूल प्रबंधन ने शुभकामनाएं दे मेधावी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।स्टेट मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले अभी बच्चे सामान्य परिवार से है।साथ ही अपने विलक्षण प्रतिभा के दम पर उन्होंने अपने परिजनों,स्कूल व खटीमा क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा इंडो नेपाल बॉर्डर पोस्ट पर एस.एस.बी. अधिकारियों व जवानों से की भेंट, सीएम ने लिया सीमा सुरक्षा का जायजा
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles