खटीमा के मेधावी बच्चों ने 12वी की परीक्षा में स्टेट मेरिट में 6वे,10वे व 21वे नंबर पर जमाया कब्जा,स्टेट मेरिट हासिल कर दिखाई अपनी प्रतिभा

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं में एक बार फिर खटीमा की प्रतिभाशाली बच्चों ने अपना लोहा मनवाया है। सोमवार को जारी हुए हाईस्कूल व इंटर परीक्षा के रिजल्ट में खटीमा के तीन प्रतिभाशाली बच्चों ने इंटरमीडिएट परीक्षा में स्टेट मेरिट में अपना स्थान बनाया है। खटीमा के आदर्श भारतीय इंटर कॉलेज बानूसी के मोहित जोशी ने 96% अंक लाकर इंटर परीक्षा की स्टेट मेरिट में छठे स्थान पर काफी जगह बनाई है। जबकि खटीमा के ही सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र मोहित जोशी ने स्टेट मेरिट में 10वें स्थान पर कब्जा जमाया है। वही हर साल की तरह इस बार भी खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म की छात्रा सपना मौरा ने उत्तराखंड इंटरमीडिएट परीक्षा की मेरिट सूची में 21 वाँ स्थान प्राप्त किया है। सभी मेधावी बच्चों ने ने अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय अपने अभिभावकों व विद्यालय के शिक्षकों को दिया है।

Advertisement
Advertisement

वही डायनेस्टी गुरुकुल की छात्रा सपना मोरा भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में जाना चाहती है।छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने छात्रा को ढेर सारा आशीर्वाद प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने छात्रा के परिश्रम को सराहा और उसे निरंतर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू भट्ट ने भी मेधावी छात्रा को शुभकामनाएं दे उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर रेंजर्स ग्राउण्ड में आयोजित किया गया मुख्य कार्यक्रम,मुख्यमंत्री ने किया ‘‘एक साल नई मिसाल’’ विकास पुस्तिका का विमोचन किया

जबकि इंटर परीक्षा की स्टेट मेरिट में 6वे नंबर पर आए आदर्श भारतीय इंटर कॉलेज बानुसी के छात्र मोहित जोशी व 10 वे नंबर पर आए सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र मोहित जोशी व उनके परिजनों को स्कूल प्रबंधन ने शुभकामनाएं दे मेधावी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।स्टेट मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले अभी बच्चे सामान्य परिवार से है।साथ ही अपने विलक्षण प्रतिभा के दम पर उन्होंने अपने परिजनों,स्कूल व खटीमा क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने परेड ग्राउण्ड में खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खेल रत्न व द्रोणाचार्य पुरस्कार किए वितरित,बैडमिन्टन खिलाड़ी लक्ष्य सेन व एथलेटिक्स खिलाड़ी चन्दन सिंह उत्तराखंड खेल रत्न से किया सम्मानित
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *