टनकपुर(उत्तराखण्ड)- चंपावत जिले के टनकपुर थाना परिसर में नए साइबर यूनिट का गठन कर साइबर यूनिट कार्यालय का क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी व पुलिस अधीक्षक चम्पावत देवेंद्र पिंचा के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यालय का लोकार्पण किया गया।
गौरतलब है कि साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक चम्पावत के आदेशानुसार थाना टनकपुर में एक अतिरिक्त साईबर यूनिट का गठन किया था । थाना टनकपुर में साईबर यूनिट कार्यालय के भवन का जीर्णोद्धार विधायक निधि से किया गया।
विधायक कैलाश गहतोड़ी,* 55 विधान सभा चम्पावत द्वारा श्री देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक चम्पावत की अध्यक्षता में थाना टनकपुर में साईबर यूनिट कार्यालय का लोकार्पण किया गया।इस अवसर पर विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि लगातार बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु टनकपुर थाने में खुला साइबर सेल कार्यालय आमजन के लिए सहायक होगा।
साइबर सेल कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर अविनाश वर्मा क्षेत्राधिकारी टनकपुर, विपिन कुमार अध्यक्ष नगर पालिका टनकपुर, शाहिद सिद्धिकी अध्यक्ष व्यापार मण्डल टनकपुर, हरपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर, उ0नि0 सुरेन्द्र खड़ायत प्रभारी साईबर सैल, कानि0 बिहारी लाल साईबर सैल व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।