लोहाघाट(चम्पावत)- लोहाघाट के क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कई जलंत मुद्दों को विधानसभा में उठाते हुए सरकार का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने लंपी वायरस से चंपावत जिले में पशुधन को हुए भारी नुकसान की भरपाई के लिए इसे महामारी घोषित कर प्रभावित लोगों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा देने की मांग की है।
इस महामारी से जिले में साढ़े सात सौ से अधिक गोवंश चपेट में आए हैं। विधायक ने लोहाघाट स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक को इंजीनियरिंग कॉलेज में उच्चीकृत करने की मांग करते हुए कहा कि वर्ष 1975 में स्थापित इस पॉलिटेक्निक के पास पर्याप्त भूमि है। पॉलिटेक्निक में व्यावहारिक पदो की स्वीकृति देने के साथ रिक्त पदों पर नियुक्तियां भी की जाए। उन्होंने श्रीसिद्ध राजकीय इंटर कॉलेज,रीठाखाल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि लगभग 15 हजार की आबादी के मध्य स्थित विद्यालय का प्रांतिकरण होने के बाद अभी तक न तो कक्षा कक्षो का निर्माण हुआ है न हीं उसमें नए विषय सृजित किए गए हैं। उन्होंने यहां विज्ञान के साथ कॉमर्स विषयों के सृजित के अलावा शीघ्र शिक्षकों की नियुक्ति का भी मामला उठाया।
यहां शिक्षक न होने के कारण बच्चे अन्य विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए मजबूर हैं। विधायक ने अतिक्रमण हटाओ के नाम पर लोगों को बेघरबार करने पर भी नाराजगी जताते हुए सरकार का इस ओर ध्यान आकर्षित किया कहा जब तक अतिक्रमण से प्रभावित लोगों को अन्यत्र विस्थापित नहीं किया जाता तब तक उन्हें हटाने का कोई सवाल ही नहीं होता है।
इधर विधायक अधिकारी अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक लंबा पैदल पुल वह दो ए ग्रेड के मोटर पुलों के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त करने में सफल हुए हैं। 19. 68 लाख रुपए लागत से बनने वाले यह पुल लोहाघाट -बाराकोट- सिमलखेत के 38 वे किलोमीटर में ए क्लास मोटर पुल इसी मार्ग में काफलीखान नामक स्थान में 30 मी लंबा डेड़ लाइन का पुल तथा छीणा गधेरे में 30 मीटर लंबे पैदल पुल का निर्माण किया जाएगा इसके लिए शासन द्वारा टोकन मनी भी जारी कर दी गई है।