मॉर्डन यूटोपियन सोसायटी ने खटीमा में बसंतोत्सव का किया आयोजन, पुष्प प्रदर्शनी व कवि सम्मेलन ने मोहा आगंतुकों का मन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- सीमांत क्षेत्र खटीमा में मॉडर्न यूरोपीयन सोसायटी द्वारा बसंतोत्सव एंव पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन थारू राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा इंटर कॉलेज के प्रांगण में खूबसूरत पुष्प प्रदर्शनी लगाई गई। वही बसंत उत्सव के अवसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया।जिसमे खटीमा सहित नेपाल व प्रदेश के विभिन्न स्थानों से कवि सम्मलेन में पहुँचे कवियों ने अपनी काव्य रचनाओं से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

बसंतोत्सव में पुष्प प्रदर्शनी का अवलोकन करती डॉ लता जोशी

इस अवसर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भी बसंत उत्सव के अवसर पर सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। यूटोपियन सोसाइटी द्वारा लगाई गई पुष्प प्रदर्शनी में खटीमा क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं व लोगो ने अपने गार्डन में लगे पुष्पों को प्रदर्शनी में ला पुष्प प्रदर्शनी की शोभा बड़ाई।खटीमा में पहली बार हुए इस तरह के आयोजन में स्थानीय लोगो ने बढ़चढ़ कर इस आयोजन में जहां प्रतिभाग किया।वही सैकड़ो प्रजाति के पुष्पों से पुष्प प्रदर्शनी के माध्यम से भी सीमान्त की आवाम रूबरू हुई।

पुष्प प्रदर्शनी बसंतोत्सव खटीमा

पुष्प प्रदर्शनी में ईस्टर इंड्रस्ट्रीज,खटीमा फाइबर,नोजगे पब्लिक स्कूल(हैप्पी मेम),डॉ लता जोशी,डॉ रवि प्रताप सिंह,डॉ सुनीता रतूड़ी,रोहिणी बिष्ट,के एस रौतेला,पी के सक्सेना,रमेश सिंह रावत व डॉ आयुष ने पुष्प प्रदर्शनी में अपने पुष्प के पौधों लेकर पुष्प प्रदर्शनी व बसंतोत्सव की शोभा बढ़ा दी।मॉर्डन यूटोपियन सोसायटी द्वारा बेहतरीन पुष्प प्रदर्शनी लगाने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद खबर: गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम को दो अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली,इलाज के दौरान बाबा तरसेम के मौत की सूचना
बसंतोत्सव में आयोजित कवि सम्मेलन

बसंत के आगमन पर इस आयोजन में बाहर से आए कवियों ने भी सुंदर कविताओं से समा बांध दिया। वही मॉडर्न यूटोपियन सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि जहां कोविड काल मे लोग लंबे समय से परेशान थे वहीं कई नकारात्मकता से भी घिर चुके थे इसलिए उनकी संस्था ने बसंत के आगमन पर स्थानीय लोगों में सकारात्मकता का संचार करने हेतु पुष्प प्रदर्शनी के माध्यम से बसंत का स्वागत किया है। स्कूली बच्चों ने भी सुंदर आयोजन इस अवसर पर प्रस्तुत किए। साथ ही कवि सम्मेलन में कवियों ने वसंत ऋतु आगमन पर सुंदर समा बाधा। उनका उद्देश्य है कि इस तरह के कार्यक्रमों से खटीमा को नई पहचान मिलती रहे।संस्था आगे भी इस तरह के आयोजन करती रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा बनबसा में पुलिस,एसएसबी व नेपाल एपीएफ टीम द्वारा की गई संयुक्त कांबिंग,संयुक्त टीम ने कांबिंग कर परखे सीमांत सुरक्षा के हालात
कवि सम्मेलन में बाहर से आये कवियों को सम्मानित करते मॉर्डन यूटोपियन सोसायटी के अध्यक्ष ड़ॉ चन्द्रशेखर जोशी

वही वसंतोत्सव पर आयोजित कवि सम्मेलन में गौरव त्रिपाठी हल्द्वानी, डॉ शबाहत हुसैन खां रुद्रपुर, डॉ ओम शंकर मिश्रा पंतनगर, सरिता पंथी नेपाल, पुष्पा जोशी, डॉ रूप चन्द्र शास्त्री,रामरतन यादव, डॉ सिद्धेश्वर सिंह, डॉ चंद्रशेखर जोशी,रावेन्द्र रवि आदि कवियों ने कवि सम्मेलन में प्रतिभाग किया।साथ ही कवि सम्मेलन का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार व कवि राज सक्सेना द्वारा किया गया।कवि सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले बाहर से आए कवियों को संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रशेखर जोशी व सचिव पूरन बिष्ट द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में क्षितिज ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन,कक्षा नर्सरी से दो तक के विद्यार्थियों को परीक्षाफल,बच्चो ने रंगारग कार्यक्रमों से बांधा समां
पुष्प प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने पर संस्था अध्यक्ष डॉ चन्द्रशेखर जोशी से प्रशंसा पत्र प्राप्त करती डॉ लता जोशी

मॉर्डन यूटोपियन सोसाइटी के इस कार्यक्रम में खटीमा फाइबर के एमडी डॉक्टर आरसी रस्तोगी, ईस्टर इंडस्ट्रीज के सुनील गुप्ता,डॉ सिराज अहमद,शिक्षक नरेंद्र रौतेला,केदार रौतेला, पंकज भट्ट, ट्विंकल दत्ता, सुरेंद्र कौर (हैप्पी मैम), रमेश सिंह रावत, शरत सक्सेना, कैलाश पांडे, चंद्रशेखर कटवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

पुष्प प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने पर ईस्टर इंड्रस्ट्रीज के बी एस यादव को सम्मानित करते डॉ चंदशेखर जोशी

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles