मॉडर्न यूटोपियन सोसाइटी खटीमा ने खटीमा नगर में बसंतोत्सव एवमं पुष्प प्रदर्शनी का किया आयोजन,विभिन्न किस्म के फूलो की लगी प्रदर्शनी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- मॉडर्न यूटोपियन सोसाइटी खटीमा के तत्वावधान में रविवार को थारू इंटर कॉलेज में बसंतोत्सव एवमं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थाध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर जोशी ने किया तथा इस तरह के आयोजनों के महत्व एवमं प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।

संस्था के सचिव पूरन बिष्ट ने कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डालते हुए समस्त पुष्पप्रेमियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं व लोगो द्वारा लाए गए पुष्पों का प्रदर्शन किया गया । डॉ लता जोशी, तारा बाल संस्थान के बाबा बिमलेश, खटीमा फाइबर्स, नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी, रमेश रावत, केदार सिंह रौतेला, रवि पांडेय, नक्षत्र पांडेय, चेतन भट्ट , रागिनी बिष्ट आदि के द्वारा पुष्प लेकर पुष्प प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे जत्थे को सीएम के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, सीएम स्थानीय प्रतिनिधि दीपक रजवार व टीआरसी प्रबंधन मनोज कुमार सहित पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष दीपा देवी ने हरी झंडी दिखा किया अगले पड़ाव हेतु रवाना,राज्य सरकार व केएमवीएन के आतिथ्य से अविभूत नजर आए मानसरोवर यात्री
यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे जत्थे को सीएम के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, सीएम स्थानीय प्रतिनिधि दीपक रजवार व टीआरसी प्रबंधन मनोज कुमार सहित पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष दीपा देवी ने हरी झंडी दिखा किया अगले पड़ाव हेतु रवाना,राज्य सरकार व केएमवीएन के आतिथ्य से अविभूत नजर आए मानसरोवर यात्री

इस अवसर पर बसंत ऋतु के आगमन पर संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया। जिसमें स्थानीय कवि एडवोकेट शहाना कुरैशी, तुलसी बिष्ट, बसंती सामंत, डॉ प्रशान्त जोशी, श्रीमती राधा तिवारी “राधे गोपाल”, नक्षत्र पाण्डे, रवि पांडेय “पपीहा”, आकांश प्रभाकर, त्रिलोचन जोशी, श्रीमती दया भट्ट, बाबा बिमलेश डॉ चंद्रशेखर जोशी , डॉ लता जोशी ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन पंडित बिपिन जोशी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का समापन खटीमा फाइबर्स के एम डी डॉ आर सी रस्तोगी ने अपने आशीर्वचनों से किया एवमं संस्था के प्रयासों की सराहना की।कार्यक्रम के अंत मे स्वर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर उंनको भावभीनी श्रद्धाजंलि भी दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  कैलाश मानसरोवर यात्रियों का दूसरा जत्था पहुंचा टनकपुर, फूल मालाओं से हुआ भव्य स्वागत,यात्रियों ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार का जताया आभार,पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मानसरोवर यात्रियों में शामिल


इस अवसर पर रमेश रावत, मोहन बिष्ट, नरेन्द्र सिंह रौतेला, डॉ सुनील जोशी, शरद सक्सेना, प्रमोद सक्सेना, पंकज भट्ट, श्रुतिका,मंजू रावत आदि मौजूद रहे।

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles