मॉडर्न यूटोपियन सोसाइटी खटीमा ने खटीमा नगर में बसंतोत्सव एवमं पुष्प प्रदर्शनी का किया आयोजन,विभिन्न किस्म के फूलो की लगी प्रदर्शनी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- मॉडर्न यूटोपियन सोसाइटी खटीमा के तत्वावधान में रविवार को थारू इंटर कॉलेज में बसंतोत्सव एवमं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थाध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर जोशी ने किया तथा इस तरह के आयोजनों के महत्व एवमं प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।

Advertisement

संस्था के सचिव पूरन बिष्ट ने कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डालते हुए समस्त पुष्पप्रेमियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं व लोगो द्वारा लाए गए पुष्पों का प्रदर्शन किया गया । डॉ लता जोशी, तारा बाल संस्थान के बाबा बिमलेश, खटीमा फाइबर्स, नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी, रमेश रावत, केदार सिंह रौतेला, रवि पांडेय, नक्षत्र पांडेय, चेतन भट्ट , रागिनी बिष्ट आदि के द्वारा पुष्प लेकर पुष्प प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद खबर:खटीमा के चकरपुर सनिया नाले के पास कार व दो स्कूटी की हुई भयंकर भिड़ंत,चार की मौके पर मौत

इस अवसर पर बसंत ऋतु के आगमन पर संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया। जिसमें स्थानीय कवि एडवोकेट शहाना कुरैशी, तुलसी बिष्ट, बसंती सामंत, डॉ प्रशान्त जोशी, श्रीमती राधा तिवारी “राधे गोपाल”, नक्षत्र पाण्डे, रवि पांडेय “पपीहा”, आकांश प्रभाकर, त्रिलोचन जोशी, श्रीमती दया भट्ट, बाबा बिमलेश डॉ चंद्रशेखर जोशी , डॉ लता जोशी ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सड़क दुर्घटना ने एक पल में छीनी हंसते खेलते चंद परिवार की खुशियां,नेम बहादुर चंद उनकी पत्नी व दो बहु एक साथ दुनिया से हुए रुखसत,पूरे मुडेली इलाके में शोक की लहर

कार्यक्रम का संचालन पंडित बिपिन जोशी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का समापन खटीमा फाइबर्स के एम डी डॉ आर सी रस्तोगी ने अपने आशीर्वचनों से किया एवमं संस्था के प्रयासों की सराहना की।कार्यक्रम के अंत मे स्वर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर उंनको भावभीनी श्रद्धाजंलि भी दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की पहली समीक्षा बैठक में की शिरकत,सीएम ने वर्चुअल माध्यम से सूबे के सभी जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान को दिए आवश्यक दिशा निर्देश


इस अवसर पर रमेश रावत, मोहन बिष्ट, नरेन्द्र सिंह रौतेला, डॉ सुनील जोशी, शरद सक्सेना, प्रमोद सक्सेना, पंकज भट्ट, श्रुतिका,मंजू रावत आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *