एक युवती बिन व्याही बनी ढोंगी बाबा के बच्चे की माँ, चंपावत जनपद के टनकपुर तहसील क्षेत्र का है मामला,स्थानीय ग्रामीणों ने जताया विरोध

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड)- टनकपुर से लगे ग्राम पंचायत खेतखेड़ा में एक बाबा की काली करतूत सबके सामने आई है, जहां एक बाबा की बेटी दूसरे बाबा के बच्चे की बिन ब्याही माँ बन गयी है, मामले की जानकारी मिलते ही तमाम ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और बाबाओ की कुटिया को हटाने की मांग शुरू कर दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बाबा और बिन ब्याही माँ के पिता और नवजात बच्ची की माँ के बयानों को दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है l वही ग्रामीणों और महिलाओ ने एक सप्ताह के भीतर गांव के नजदीक बनी बाबाओ की कुटिया को खाली कराके यहाँ से हटाने की पुलिस प्रशासन से मांग की है ।

ग्रामीणों ने कहा ऐसे अराजक तत्वों से गांव और आसपास का माहौल खराब हो रहा है l फिलहाल ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है l

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles