पवलगढ़ का नाम बदला गया अब सीतावनी कंजर्वेशन कहलाएगा,सीएम धामी के आदेश पर जारी हुआ शासनादेश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून/रामनगर(उत्तराखंड)- उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार ने श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर उत्तराखंड के पवलगढ़ कंजर्वेशन रिज़र्व का नाम बदल कर सीतावनी कंजर्वेशन रिज़र्व रख दिया है। सीतावनी कंजर्वेशन रिज़र्व में माँ सीता का पौराणिक मंदिर और महा ऋषि वाल्मीकि आश्रम है जिसकी देखरेख भारतीय पुरातत्व विभाग करता है और यहां जाने की अनुमति वन विभाग देता है।

उत्तराखंड की धामी सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है जिसने एक संरक्षित क्षेत्र का नाम माँ सीता के नाम पर रखा है। ये जंगल 5824.76 हैक्टेयर क्षेत्रफल में फैला है जो टाईगर, हाथी, पक्षी व तितलियों के लिए प्रसिद्ध हैं । यहां बड़ी संख्या में पर्यटक और तीर्थ यात्री भी जाते है।

इस जंगल को सीतावनी कंजर्वेशन रिजर्व घोषित किए जाने की मांग, राम नगर और आसपास के कई छोटे बच्चो ने पत्र लिख कर मुख्यमंत्री धामी से की थी, जिस पर वन विभाग के अधिकारियों को सीएम धामी ने निर्देशित किया था, जिस पर आज शासनादेश जारी कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा की भारत नेपाल सीमा पर किसानों का सैकड़ो एकड़ गन्ना व खेत-खलिहान हुए जलमग्न, शारदा सागर डेम का जल स्तर बड़ने से गांव में घुसा पानी,राज्य किसान आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ने मौके पर पहुंच जलमग्न क्षेत्र का लिया जायजा

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रभु राम का उत्तराखंड की देव भूमि से संबंध रहा है इसी क्रम में पवल गढ़ कंजर्वेशन रिज़र्व का नाम बदल कर अब सीतावनी किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बारे में कई बच्चों ने व स्थानीय लोगों द्वारा पत्र लिख कर अनुरोध भी किया था उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: निकाय चुनाव में कांग्रेस संगठन की बड़े नेताओं पर अनुशासन की कार्यवाही पर हिचक तो छोटे कार्यकर्ताओ पर पार्टी संविधान के इतर हार का ठीकरा फोड़ अनुशासन के नाम पर निष्कासन की करी गई कार्यवाही अन्यायपूर्ण: रवीश भटनागर,निष्कासित कांग्रेस नगर अध्यक्ष
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles