पूर्णागिरि मेला व्यवस्थाओं के निरीक्षण को पूर्णागिरि मंदिर पहुँचे टनकपुर एसडीएम व सीओ, 30 मार्च से शुरू होने जा रहे मेले को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश,

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- चंपावत जिले के टनकपुर में 30 मार्च से शुरू होने जा रहे मां पूर्णागिरि मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया व सीओ अविनाश वर्मा ने पूर्णागिरि मंदिर पहुँच मेला व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।इस दौरान एसडीएम व सीओ के साथ पूर्णागिरि मंदिर समिति पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
पूर्णागिरि मेला स्थल का निरीक्षण करते टनकपुर एसडीएम व सीओ

अपने निरीक्षण के दौरान टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने जहां नायकगोठ पार्किंग स्थल,बूम ठुलीगाड़ भैरव मंदिर,काली मंदिर व मुख्य मंदिर पहुँच मेला व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।वही मेले के दौरान बिजली,पेयजल व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के पेयजल व विधुत अधिकारियों को निर्देशित किया।साथ ही मेला अवधि के दौरान मंदिर परिसर में प्रवेश से पहले प्रत्येक श्रद्धालु की थर्मल स्क्रीनिग व मास्क आदि व्यवस्थाओं के लिए पूर्णागिरि मंदिर समिति को इस बाबत जिम्मेदारी सौंपी गई।वही एसडीएम ने बड़े वाहनों की पार्किंग हेतु इस बार बनाये जा रहे नायकगोठ पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर पार्किंग स्थल में तीन मोबाइल टॉयलेट व दो रैन बसेरे बनाये जाने के लिए लिए निर्देशित किया।साथ ही पार्किंग स्थल के समतलीकरण व झाड़ी कटान के जल्द पूरा करने को कहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के एक साल कार्यक्रम पूरे होने पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम आयोजित,हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने 30 मार्च से शुरू होने जा रहे माँ पूर्णागिरि मेले के दौरान कोविड नियमों के हिसाब से मंदिर दर्शनों की अनुमति की बात कही।एसडीएम ने बताया कि जिले में अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं को आरटीपीसीआर रिपोर्ट साथ मे लानी होगी।बनबसा जगबुड़ा पुल पर अगर कोई श्रद्धालु मेडिकल जांच में सस्पेक्टेड पाया जाता है तो उसे मंदिर दर्शनों की अनुमति नही मिल पाएगी।साथ ही मंदिर दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को ठुलीगाड़ व भैरव मंदिर में मेडिकल जांच टीम द्वारा मेडिकल जांच उपरांत ही आगे भेजा जाएगा।मेला अवधि में जिला प्रशासन द्वारा जारी एसओपी का पूर्ण पालन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्णागिरी मेला क्षेत्र एक बार फिर हुआ सड़क हादसा, पूर्णागिरी मार्ग में चिलियागोल के नजदीक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की हुई दर्दनाक मौत,पिछले दो दिनों में सड़क दुर्घटना में 6ने गंवाई अपनी जान

जबकि मेला अवधि में सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने बताया कि हरिद्धार कुंभ मेले में पुलिस फोर्स के प्रत्येक जिले से जाने की वजह से इस बार पूर्णागिरि मेले में सुरक्षा कर्मी कम रहेंगे।इसलिए मेले के दौरान उपस्थित फोर्स से गई सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने का प्रयास किया जाएगा।साथ ही मंदिर समिति के स्वयं सेवक भी मेला व्यवस्थाओं को बनाने में सहयोग करेंगे।वही मेला अवधि में कोविड का पूर्ण पालन पुलिस विभाग द्वारा करवाया जाएगा।ताकि मेले के दौरान कोविड संक्रमन की स्थिति से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने परेड ग्राउण्ड में खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खेल रत्न व द्रोणाचार्य पुरस्कार किए वितरित,बैडमिन्टन खिलाड़ी लक्ष्य सेन व एथलेटिक्स खिलाड़ी चन्दन सिंह उत्तराखंड खेल रत्न से किया सम्मानित

उपजिलाधिकारी टनकपुर के अनुसार जंहा मेला श्रद्धालु स्वागत व सुविधाओ को देने हेतु माता पूर्णागिरि मेला संचालन समिति पूरी तरह तैयार है। 30 मार्च को मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बंसीधर भगत व क्षेत्रीय विधायक कैलास गहतोड़ी द्वारा माँ पूर्णागिरि मेले का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया जाएगा।अगले एक माह तक मेला कोविड नियमो के हिसाब से संचालित किया जाएगा।वही
पूर्णागिरि मंदिर निरीक्षण के दौरान एसडीएम टनकपुर हिमांशु कफल्टिया,पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा,मंदिर पुजारी व मेला मंदिर समिति अध्यक्ष भुवन पांडे,कैलास पांडे,ग्रीस पांडे,आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *