चम्पावत जिले के नए जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने मंगलवार को किया कार्यभार ग्रहण,डीएम विनीत तोमर के बाद 22वे जिलाधिकारी के रूप में संभाली जिले की कमान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(उत्तराखंड)- भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने मंगलवार को चम्पावत के 22वे जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। अपराह्न दो बजे नवागंतुक जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम कोषागार के द्वितालक कक्ष का निरीक्षण कर कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी एवं सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत समेत अन्य अधिकारियों ने नवागंतुक जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए राजस्व विभाग एवं अन्य विभागों से सम्बंधित विभिन्न जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: इको क्लब फॉर मिशन द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा में बच्चो के मध्य मनाया गया,स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग

इसके उपरांत नवागंतुक जिलाधिकारी के निर्देश पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। सभी अधिकारियों का परिचय भी कराया। उसके बाद जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: मुख्य सेवक संवाद के तहत किया गया ‘‘गाँव से ग्लोबल तक होम स्टे’’ संवाद,सीएम धामी ने होम स्टे संचालकों से किया संवाद

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित सभी कार्यों एवं योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को सभी अधूरे पड़े हुए कार्यों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: मुख्य सेवक संवाद के तहत किया गया ‘‘गाँव से ग्लोबल तक होम स्टे’’ संवाद,सीएम धामी ने होम स्टे संचालकों से किया संवाद

इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी ऋचांशु शर्मा, एसडीएम अनिल कुमार चन्याल समेत सभी जनपद स्तरीय अधिकारी, कोषागार के कर्मचारी, जिला कार्यालय के विभिन्न पटलों के प्रभारी व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles