नवनियुक्त एसपी चम्पावत देवेंद्र पींचा ने बनबसा व्यापारी व जनप्रतिनिधियो से मिल जानी सीमान्त समस्याएं,जिले को अपराध मुक्त व नशा मुक्त करना बताया अपनी प्राथमिकता

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
एसपी चम्पावत देवेंद्र पींचा बनबसा व्यापारियो व जनप्रतिनिधियो की एनएचपीसी सभागार में बैठक लेते हुए

बनबसा(उत्तराखण्ड)- चंपावत जिले के नवनियुक्त एसपी देवेंद्र पिंचा सीमांत बनबसा दौरे पर पहुंचे। एसपी चंपावत ने बनबसा एनएचपीसी सभागार में बनबसा क्षेत्र के व्यापारियों गणमान्य लोगों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। साथ ही इस अवसर पर एसपी पींचा द्वारा सीमान्त समस्याओं के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी ली गई। बैठक के दौरान बनबसा क्षेत्र के व्यापार मंडल अध्यक्ष परमजीत सिंह नीटू, शंकर भंडारी,शंकर लाल वर्मा संजय जोशी आदि लोगो ने सीमान्त क्षेत्र में नशे की समस्या, ट्रैफिक सहित बॉर्डर क्षेत्र के विभिन्न विषयों को एसपी के सामने रख उनके निराकरण की बात कही।

Advertisement
Advertisement

जिस पर एसपी चंपावत ने बनबसा क्षेत्र के लोगों को उनके द्वारा रखी समस्याओं पर त्वरित रूप से एक्शन लेने भरोसा दिलाया। इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए चंपावत जिले के एसपी देवेंद्र पिंचा ने कहा कि चंपावत जिले का चार्ज लेने के बाद वह पहली बार सीमांत बनबसा क्षेत्र के व्यापारियों जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों से मुलाकात कर रहे हैं इस अवसर पर उन्होंने सीमान्त समस्याओं के बारे में उनसे जानकारी ली है साथ ही अपने अधीनस्थों को जनता द्वारा रखी गई समस्याओं के त्वरित निस्तारण के भी निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुंबई से टनकपुर के सरस मेले में पहुंचे "थल की बाजार" के लोकप्रिय गायक बीके सामंत ने मेले की व्यवस्थाओ पर व्यक्त की नाराजगी

एसपी पींचा द्वारा बताया गया कि उनकी प्राथमिकताओं में सर्वप्रथम जिले में अभियान चलाकर नशे के खिलाफ ठोस कार्रवाई करते हुए नशे पर अंकुश लगाना है। इसके साथ ही जिले में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर हो भय मुक्त समाज हो इसके लिए वह अपनी कार्ययोजना को धरातल पर उतारेंगे।ताकि पुलिस पर जनता का विश्वास बड़े व पुलिस जिले में अपने बेहतर कार्य से कानून व्यवस्था को ओर भी बेहतर करने का कार्य करे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: सीएम धामी के खिलाफ 2012 विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बीजेपी नेता को वर्ष 2017 में उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में जिला न्यायालय से दो वर्ष का हुआ कारावास,आप भी जाने आखिर कौन है वो बीजेपी नेता,किस मुकदमे में हुई सजा

इस अवसर पर सीओ टनकपुर अविनाश वर्मा, थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मन सिंह जगवाण,बैराज चौकी इंचार्ज हेमंत कठायत, बनबसा व्यापार मंडल अध्यक्ष परमजीत सिंह नीटू, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष बनबसा शंकर भंडारी,वरिष्ठ व्यवसायी शंकर लाल वर्मा,संजय जोशी,दीपक रजवार,मोनू ठाकुर,संजय पारिख,पवन अग्रवाल,विधायक प्रतिनिधि मुरारी,दीपक सक्सेना,जगदीश चंद आदि आदि स्थानीय गणमान्य व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *