चरनजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के अगले मुख्यमंत्री, पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने दी सोशल मीडिया पर जानकारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पंजाब– कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर पंजाब के मुख्यमंत्री पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीते रोज इस्तीफा दिए जाने के बाद पंजाब का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसके कयास लगाए जा रहे थे।वही अब वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कयासों पर विराम लगा दिया है।पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से पंजाब के कांग्रेस विधायक चरनजीत सिंह चन्नी के विधायक दल का नेता चुने जाने की खबर को साझा किया है।

हम आपको बता दे इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद अंबिका सोनी,सुखविंदर सिंह रंधावा,नवजोत सिद्दू आदि नामो के नए मुख्यमंत्री के बनने के कयास लगाए जा रहे थे।लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने आखिरकार पंजाब के कांग्रेस विधायक चरन जीत सिंह चन्नी के नाम पर मुहर लगाते हुए उन्हें नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है।चन्नी जल्द ही पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपत लेंगे।

हम आपको बता दे कि चरनजीत सिंह चन्नी जहाँ कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में तकनीकी शिक्षा व औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री रहे थे। वही 58 वर्षीय चन्नी को अब कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने चरनजीत सिंह चन्नी के निर्विरोध विधायक दल के नेता चुने जाने की जानकारी साझा कर चन्नी के चयन पर खुशी जाहिर की है।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र
यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बाबा केदार को प्रणाम कर केदारनाथ विधानसभा की जनता का जताया आभार,सीएम ने जीत को सनातन व राष्ट्रवाद की जीत बताया

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page