खटीमा(उत्तराखंड) – केंद्र सरकार द्वारा देश में लागू की गई अग्निपथ भर्ती योजना का जहां पूरे देश में युवाओं के द्वारा विरोध किया जा रहा है वहीं उत्तराखंड में भी कई छात्र संगठन अब इसके विरोध में उतर आए हैं। सीमांत खटीमा में भी एनएसयूआई छात्र संगठन के उधम सिंह नगर जनपद जिलाध्यक्ष दीपक चंद के नेतृत्व में छात्रों ने खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा साथ ही जल्द से जल्द युवा विरोधी अग्निपथ योजना को वापसी किए जाने की मांग की है।
शनिवार को खटीमा में प्रशासन की धारा 144 लगाए जाने के चलते जहां एनएसयूआई संगठन ने विरोध प्रदर्शन ना करते हुए एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को अग्निपथ योजना वापसी को लेकर ज्ञापन भेजा। वही संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक चंद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा युवा विरोधी अग्नीपथ योजना को लागू किया गया है जिसका युवाओं द्वारा भारी विरोध किया जा रहा है। उत्तराखंड की बात की जाए तो हर साल हजारों युवा देश सेवा के लिए सेना में भर्ती होने का जज्बा लिए सेना की तैयारी करते हैं। लेकिन अग्नीपथ योजना में मात्र 4 साल के लिए ही युवाओं को रोजगार दिए जाने की केंद्र सरकार की घोषणा के बाद से उत्तराखंड के युवा काफी मायूस है।
इसलिए छात्र संगठन एनएसयूआई देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री से मांग करता है कि जल्द से जल्द युवा विरोधी अग्नीपथ योजना को वापस लिया जाए। साथ ही भारत में भर्ती प्रक्रिया को पुराने तरीके से ही लागू कर दिया जाए।ताकि उत्तराखंड का युवा विरोध प्रदर्शन की राह छोड़ एक बार फिर सेना में जाकर देश सेवा के अपने सपने को पूरा कर सके।इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक चंद,विजय चंद,विष्केत भट्ट,अरविंद कुमार,रवि ,कमल कन्याल आदि छात्र शामिल रहे।







