अग्निपथ योजना वापसी को लेकर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक चंद ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन,केंद्र सरकार की योजना को बताया युवा विरोधी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – केंद्र सरकार द्वारा देश में लागू की गई अग्निपथ भर्ती योजना का जहां पूरे देश में युवाओं के द्वारा विरोध किया जा रहा है वहीं उत्तराखंड में भी कई छात्र संगठन अब इसके विरोध में उतर आए हैं। सीमांत खटीमा में भी एनएसयूआई छात्र संगठन के उधम सिंह नगर जनपद जिलाध्यक्ष दीपक चंद के नेतृत्व में छात्रों ने खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा साथ ही जल्द से जल्द युवा विरोधी अग्निपथ योजना को वापसी किए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पीएम अटल उत्कृष्ठ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मे विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षक अभिभावक समिति का हुआ गठन, दीपा देवी बनी विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष,विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगो ने दी बधाई

शनिवार को खटीमा में प्रशासन की धारा 144 लगाए जाने के चलते जहां एनएसयूआई संगठन ने विरोध प्रदर्शन ना करते हुए एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को अग्निपथ योजना वापसी को लेकर ज्ञापन भेजा। वही संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक चंद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा युवा विरोधी अग्नीपथ योजना को लागू किया गया है जिसका युवाओं द्वारा भारी विरोध किया जा रहा है। उत्तराखंड की बात की जाए तो हर साल हजारों युवा देश सेवा के लिए सेना में भर्ती होने का जज्बा लिए सेना की तैयारी करते हैं। लेकिन अग्नीपथ योजना में मात्र 4 साल के लिए ही युवाओं को रोजगार दिए जाने की केंद्र सरकार की घोषणा के बाद से उत्तराखंड के युवा काफी मायूस है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पीएम अटल उत्कृष्ठ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मे विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षक अभिभावक समिति का हुआ गठन, दीपा देवी बनी विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष,विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगो ने दी बधाई

इसलिए छात्र संगठन एनएसयूआई देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री से मांग करता है कि जल्द से जल्द युवा विरोधी अग्नीपथ योजना को वापस लिया जाए। साथ ही भारत में भर्ती प्रक्रिया को पुराने तरीके से ही लागू कर दिया जाए।ताकि उत्तराखंड का युवा विरोध प्रदर्शन की राह छोड़ एक बार फिर सेना में जाकर देश सेवा के अपने सपने को पूरा कर सके।इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक चंद,विजय चंद,विष्केत भट्ट,अरविंद कुमार,रवि ,कमल कन्याल आदि छात्र शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति का पंजीकरण होने के बाद हुआ पहली बैठक का आयोजन,पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ सामाजिक क्षेत्र में संगठन ने निर्धन असहाय बच्चो को शिक्षा का लिया संकल्प
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles