इंडो-नेपाल सीमा से लगे बनबसा-टनकपुर इलाके में लगा एक सप्ताह का कर्फ्यू,कोरोना के कहर को देख जिला प्रशासन ने लिया निर्णय
चम्पावत(उत्तराखण्ड)- उत्तराखण्ड के चंम्पावत जिले की इंडो नेपाल सीमा से लगे टनकपुर बनबसा इलाके में बढ़ते कोरोना कहर को देखते हुए जिला प्रशासन चम्पावत द्वारा 27 अप्रेल से जिले के टनकपुर- बनबसा क्षेत्र में एक सप्ताह का कर्फ्यू लगा दिया गया है।टनकपुर बनबसा क्षेत्र में आज जिलाधिकारी विनीत तोमर व एसपी लोकेश्वर सिंह के दौरे के बाद यह आदेश जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गये है।
27 अप्रेल से जहां एक सप्ताह तक टनकपुर बनबसा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु कर्फ्यू रहेगा।वही स्थानीय प्रशासन को कर्फ्यू का पूर्ण पालन कराए जाने के भी जिला प्रशासन द्वारा निर्देश दिए गए है।

गौरतलब है कि टनकपुर बनबसा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन चम्पावत ने अगले एक सप्ताह तक टनकपुर बनबसा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है।
जिलाधिकारी विनीत तोमर व एसपी लोकेश्वर सिंह चम्पावत ने आज ही कोरोना की भयावह होती स्थिति को देखते हुए बनबसा व टनकपुर इलाके का दौरा किया था।
क्योंकि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमन कि खराब होती स्थिति को देखते हुए सीएम तीरथ सिंह रावत ने पहले ही प्रदेश के सभी जिलों के डीएम को अपने-अपने जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति के हिसाब से कर्फ्यू या लॉक डॉउन लगाने का अधिकार दिया गया था।जिसका प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी चम्पावत विनीत तोमर ने नेपाल व ऊधम सिंह नगर जिले से लगे बनबसा टनकपुर इलाके में 27 अप्रेल के एक सप्ताह का कर्फ्यू लगा दिया है।
जबकि आज ही देहरादून व नैनीताल जिलों में भी एक हफ्ते का वहां के जिलाधिकारियों ने लॉक डॉउन लगाया है।अचानक लगे कर्फ्यू की सूचना से आमजन में जहां खलबली मची हुई है।वही इस दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं को ही जिला प्रशासन द्वारा छूट दी गई है।हम आपको बता दे कि पिछले कुछ समय मे लगभग 400 संक्रमित मरीज मिलने के साथ 10 के लगभग लोग कोरोना से इन इलाकों में दम तोड़ चुके है।जबकि एसपी चम्पावत लोकेश्वर सिंह के अनुसार इस दौरान केवल आपातकालीन सेवाएं ही लाघु रहेंगी।


Nice fulera ji,bhut acche
Mgr covid center m second tika lgane ke liye or phle tika ka ek hi process ho rhi h . Jis karn bhut jyada bhid ho ja rhi h es bare m bhi kuch …