खटीमा के वरिष्ट कांग्रेस नेता हरीश बोरा को संगठन ने दी बड़ी जिम्मेदारी,हरीश बोरा को चंपावत विधानसभा का बनाया गया प्रभारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

2027 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी 70 विधानसभाओं में प्रभारी किए गए नियुक्त

खटीमा(उत्तराखंड) – उत्तराखंड में कांग्रेस आलाकमान द्वारा गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपने के उपरांत गोदियाल प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व मिलते ही 2027 की रण को विजय करने को लेकर धरातल पर उतर चुके है।शनिवार को कांग्रेस प्रदेश संगठन द्वारा पूरे प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में प्रभारी नियुक्त कर दिए है।ताकि आगामी 2027 की विधानसभा की जंग को कांग्रेस के सेनापति विराट जीत की धरातल पर उतर अभी से पटकथा लिख सके।

यह भी पढ़ें 👉  KITM कॉलेज के छात्र छात्राएं पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी बड़ रहे आगे,केआईटीएम के अमन मंगला और गुरलीन कौर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल टीम के लिए हुए चयनित

खटीमा विधानसभा के वरिष्ट कांग्रेस नेता एवं एनएसयूआई युवा कांग्रेस सहित संगठन के कई अहम पदों पर अपने दायित्वों का सफल निर्वाहन कर चुके कांग्रेसी नेता हरीश बोरा को भी कांग्रेस प्रदेश आलाकमान ने अहम जिम्मेदारी से नवाजा है।हरीश बोरा को खटीमा से लगी प्रदेश के मुख्यमंत्री की विधानसभा चम्पावत का कांग्रेस प्रभारी नियुक्त किया गया है।ताकि वह अभी से उक्त विधानसभा में धरातल पर उतर कांग्रेस संगठन को मजबूत कर 2027 में कांग्रेस की जीत का मार्ग प्रशस्त कर सके।

कांग्रेस नेता हरीश बोरा छात्र जीवन से ही एनएसयूआई से जुट कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिए जाने जाते है।वही एनएसयूआई,युवा कांग्रेस,कांग्रेस मुख्य संगठन के अहम दायित्व में अपने सफल कार्यकाल को सफलता पूर्वक निभा चुके है।हरीश बोरा खटीमा विधानसभा में 2009 से 2014 तक युवा कांग्रेस को विधानसभा स्तर पर मजबूत करने हेतु जाने जाते है।उन्होंने इस दौरान सैकड़ो युवाओं को बूथ स्तर जोड़ने में अपनी अहम भूमिका निभा संगठनात्मक रूप में अपनी प्रतिभा को प्रदेश कांग्रेस संगठन के समक्ष रखा था।हरीश बोरा की कांग्रेस की सेवाओं के मद्देनजर एक बार फिर कांग्रेस संगठन द्वारा उन्हें अहम जिम्मेदारी देते हुए चंपावत विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: टनकपुर कोतवाली पुलिस की मिली बड़ी कामयाबी, यूपी के अलग-अलग शहरों से बरामद किए 37 खोये व चोरी हुए मोबाइल, एसपी अजय गणपति ने फोन स्वामियों को किए वापस,

वही प्रदेश कांग्रेस संगठन द्वारा चंपावत विधानसभा प्रभारी नियुक्त करने पर हरीश बोरा का कहना है की जिस विश्वास के साथ प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल द्वारा उन पर विश्वास जता उन्हे चम्पावत विधानसभा प्रभारी की अहम जिम्मेदारी दी गई है, वह उस पर खरा उतरते हुए कांग्रेस संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने का काम करेंगे।उन्होंने कहा की कांग्रेस प्रदेश अधिक गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेस 2027 विधानसभा की जंग में विराट जीत दर्ज करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  KITM कॉलेज के छात्र छात्राएं पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी बड़ रहे आगे,केआईटीएम के अमन मंगला और गुरलीन कौर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल टीम के लिए हुए चयनित
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles