

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत खटीमा में शुक्रवार को जामा मस्जिद प्रशासक कामिल खान के नेतृत्व में मुस्लिम समाज ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई दर्दनाक घटना के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए जामा मस्जिद से मुख्य चौक तक एक जुलूस निकाला। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने पहलगाम में 27 पर्यटकों की आतंकियों द्वारा की गई निर्मम हत्या पर दुख और आक्रोष व्यक्त करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, अमन चैन की हत्यारों को फांसी दो तथा हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
प्रदर्शनकारी मुस्लिम समाज ने भारत सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए फांसी की सजा देने की मांग की। वहीं जामा मस्जिद प्रशासक कामिल खान ने पहलगाम की दर्दनाक घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह घटना हृदय को झकझोर देने वाली है इसको अंजाम देने वाले आतंकवादियों को कभी माफ नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या करना इंसानियत की कत्ल है जिसको लेकर प्रदेश व देश के समस्त मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश है।
कामिल खान व मुस्लिम समाज ने भारत सरकार से पाकिस्तानी दहशत गर्दों को जड़ से सफाया और नेस्तनाबूद करने की मांग की। इस दौरान
राशिद अंसारी, एडवोकेट इक़बाल, मोनिस सिद्दीकी,
हफीजुर्रहमान, ज़फर खान, मोहसिन बेग, नुरुल सिद्दीकी,
शहंशा हसन तथा कासिम खान सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।






