चम्पावत का पाटी डिग्री कॉलेज पूजा अर्चना के बाद नए भवन में हुआ शिफ्ट,3.98करोड़ की लागत से बना है डिग्री कॉलेज भवन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी, संवाददाता, लोहाघाट।

चम्पावत(उत्तराखंड)- पाटी डिग्री कॉलेज तीन साल बाद नए भवन में शिफ्ट हो गया है। कॉलेज को शिफ्ट करने से पूर्व पूजा अर्चना की। 3.98 करोड़ रुपये की लागत से भवन का निर्माण किया है। अब तक कॉलेज बंद पड़े प्राथमिक स्कूल में संचालित हो रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: चंपावत जिले के बनबसा पाटनी तिराहे में मैजिक टैक्सी वाहन अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकराकर कर पलटा, दुर्घटना में छ यात्री हुए घायल,चार का टनकपुर उपजिला अस्पताल में चल रहा इलाज

कॉलेज के प्राचार्य आरके पांडेय ने बताया कि गुरुवार को डिग्री कॉलेज नए भवन में शिफ्ट किया गया। इससे पूर्व पुरोहित जगन्नाथ गहतोड़ी ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। प्राचार्य ने बताया कि इससे पूर्व महाविद्यालय बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय में संचालित किया जा रहा था। कॉलेज का संचालन प्राथमिक स्कूल में करने से तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: उत्तराखंड की रजत जयंती पर्व की तैयारी हेतु जिलाधिकारी देहरादून ने ली बैठक, 03 से 09 नवंबर तक मनाएंगे रजत जयंती सप्ताह,नारी शक्ति, सुशासन, यूथ स्पोर्ट्स, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन सहित अनेक विषयों पर आयोजित होंगे भव्य कार्यक्रम

महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में कम कक्षा-कक्ष होने के कारण दिक्कतें आ रही थीं। गुरुवार से कांलेज को अपना भवन मिलने से अब सभी व्यवस्थाओं को विधिवत रूप से संचालित किया जायेगा। वहीं नया भवन मिलने के बाद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और स्टाफ में खुशी की लहर है।इस मौके पर डॉ. हिना प्रवीन, जगत सिंह बिष्ट, डॉ. प्रवीन पाण्डेय, डॉ. नीरज कांडपाल, हिमांशु आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  श्री केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रहे मौजूद,इस वर्ष रिकॉर्ड ₹ 17.50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles