चम्पावत का पाटी डिग्री कॉलेज पूजा अर्चना के बाद नए भवन में हुआ शिफ्ट,3.98करोड़ की लागत से बना है डिग्री कॉलेज भवन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी, संवाददाता, लोहाघाट।

चम्पावत(उत्तराखंड)- पाटी डिग्री कॉलेज तीन साल बाद नए भवन में शिफ्ट हो गया है। कॉलेज को शिफ्ट करने से पूर्व पूजा अर्चना की। 3.98 करोड़ रुपये की लागत से भवन का निर्माण किया है। अब तक कॉलेज बंद पड़े प्राथमिक स्कूल में संचालित हो रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  कुंभ से संबंधित सभी स्थायी प्रकृति के कार्य अक्टूबर 2026 तक पूरे करने के निर्देश, दिव्य और भव्य होगा हरिद्वार कुंभ का आयोजन – मुख्यमंत्री

कॉलेज के प्राचार्य आरके पांडेय ने बताया कि गुरुवार को डिग्री कॉलेज नए भवन में शिफ्ट किया गया। इससे पूर्व पुरोहित जगन्नाथ गहतोड़ी ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। प्राचार्य ने बताया कि इससे पूर्व महाविद्यालय बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय में संचालित किया जा रहा था। कॉलेज का संचालन प्राथमिक स्कूल में करने से तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि: चंपावत जनपद निवासी डॉ धीरज गहतोड़ी को मिली डॉक्टरेट की उपाधि,धीरज ने अपने उत्कृष्ट शोध की बदौलत लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर से पाई यह उपलब्धि,खटीमा महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर है धीरज गहतोड़ी

महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में कम कक्षा-कक्ष होने के कारण दिक्कतें आ रही थीं। गुरुवार से कांलेज को अपना भवन मिलने से अब सभी व्यवस्थाओं को विधिवत रूप से संचालित किया जायेगा। वहीं नया भवन मिलने के बाद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और स्टाफ में खुशी की लहर है।इस मौके पर डॉ. हिना प्रवीन, जगत सिंह बिष्ट, डॉ. प्रवीन पाण्डेय, डॉ. नीरज कांडपाल, हिमांशु आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा; भारी बरसात उपरांत नगर से जल निकासी हेतु नगर पालिका अध्यक्ष व ईओ उतरे ग्राउंड जीरो पर,मानव संसाधन व मशीनों के माध्यम से नगर के वार्डो का दौरा कर किए जल निकासी के प्रबंध
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles