बनबसा पुलिस और एसएसटी नें जगबुड़ा बैरियर पर बिना अनुमति के लायी जा रही लगभग 6 लाख रुपए की चुनाव प्रचार सामग्री की जब्त

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(उत्तराखंड)- चंपावत जनपद में सोमवार को बनबसा पुलिस और sst टीम नें जगबुड़ा बैरियर पर बगैर अनुमति के लायी जा रही लगभग छः लाख रूपये की चुनाव प्रचार सामग्री को जब्त किया हैं l यह सामग्री खटीमा से एक पिकअप मे 21 बोरो मे भरकर लोहाघाट लें जाई जा रही थी l जिसे जगबुड़ा बैरियर पर संयुक्त टीम नें चैक किया, लेकिन उनके पास आवश्यक दस्तावेज ना होने के कारण समस्त प्रचार सामग्री को जब्त किया गया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  शराब तस्करी के अनोखे तरीके को चंपावत पुलिस व एसओजी टीम ने किया फेल, कार के दरवाजों बोनट आदि में छुपा कर लाई जा रही 212 बोतल चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब पुलिस ने को बरामद

पिकप जीप में फटे हुए बोरे से आम आदमी पार्टी के झंडे बैनर इत्यादि दिखाई दें रहे थे l जिसकी रिपोर्ट पुलिस द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर को भेजनें की कार्यवाही अमल मे लायी जा रही हैं lपुलिस उपाधीक्षक अविनाश वर्मा नें बताया जगबूडा बैरियर पर पुलिस तथा स्थैतिक निगरानी टीम (SST) द्वारा खटीमा से लोहाघाट जा रही पिकअप में 21 बोरों में भरकर लायी जा रही लगभग 06 लाख रू0 की चुनाव प्रचार सामग्री बरामद की गयी है । वाहन चालक इस चुनाव प्रचार सामग्री के कोई भी वैध बिल और दस्तावेज नहीं दिखा पाया l

Advertisement

इसलिए बरामद चुनाव प्रचार सामग्री को वर्तमान में प्रचलित आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए जब्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यावाही की जा रही है। और इसकी रिपोर्ट रिटर्निंग ऑफिसर को भेजी जा रही हैं l संयुक्त टीम मे दीप चन्द्र काण्डपाल मजिस्ट्रेट SST,
HCP योगेन्द्र दत्त,
कानि0 भुवन लाल कानि0 कपूर पाल, कानि0 सुरेन्द्र सिंह
और होमगार्ड मनोज गहतोड़ी मौजूद रहेे।

यह भी पढ़ें 👉  जीआईसी बापरू में इंग्लिश स्पीकिंग एवं डाउट क्लीयरेंस डे का हुआ आयोजन,छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का किया प्रर्दशन
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *