खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा के सुरई वन रेंज के जंगल में मदिरापान कर रहे कुछ युवकों को वन विभाग द्वारा मना करने पर उनके साथ की गई अभद्रता गाली गलौज मामले में झनकईया थाना पुलिस ने यूपी के चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस पूरे मामले में 29 मई को खटीमा के सुरई वन रेंज में आरक्षित वन क्षेत्र कक्ष संख्या 49बी शारदा नहर किनारे शराब का सेवन कर रहे 4व्यक्तियों को जब शराब का सेवन आरक्षित वन क्षेत्र में करने से रोका गया तो उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों संग अभद्रता कर दी।इस मामले में सुरई वन रेंज के डिप्टी रेंजर सुखदेव मुनि द्वारा झनकईया थाना पुलिस को उक्त प्रकरण में वन कर्मियों से अभद्रता गाली गलौज व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की तहरीर सौंपी गई।
वन विभाग की तहरीर के आधार पर झनकईया थाना पुलिस ने हसन आरिफ , फिरोज़ यासीन निवासी न्यूरिया व फैज खान निवासी पीलीभीत चारो आरोपियों को वन विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वन विभाग से अभद्रता करने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक झनकईया थाना पुलिस मनोज सिंह देव,वन क्षेत्राधिकारी सुरई वन रेंज सुधीर कुमार,डिप्टी रेंजर सतीश रेखाड़ी व सुखदेव मुनि शामिल रहे।