खटीमा(उत्तराखंड) – सीमांत खटीमा इलाके में बीते दो दिनों में हुई भारी बरसात के चलते हैं जहां कई ग्रामीण व शहरी इलाकों में जलभराव हो गया था वहीं अब खटीमा के लोहियाहेड रोड जंगल में हाईटेंशन लाइन पर विशाल पेड़ गिर जाने की वजह से हाईटेंशन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।
विद्युत लाइन पर पेड़ गिरने के चलते खटीमा के शहरी और ग्रामीण इलाकों की बिजली गुल हो गई है। इसके साथ ही खटीमा के कारखानों को दी जाने वाली विद्युत सप्लाई भी ठप हो गई है। विद्युत लाइन पर गिरने की सूचना पर बिजली व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।

हाई टेंशन विद्युत लाइन पर गिरे पेड़ को काटकर वन विभाग के द्वारा जहां हटाया जा रहा है। जबकि बिजली विभाग के कर्मचारी पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाइन की मरम्मत करने में युद्ध स्तर पर जुट चुके हैं। बिजली विभाग के एसडीओ अंबिका यादव के अनुसार क्षतिग्रस्त हाई टेंशन लाइन की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है देर रात तक खटीमा के शहरी व ग्रामीण इलाकों की विद्युत सप्लाई को सुचारू कर दिया जाएगा।
मौके पर वन विभाग के रेंजर राजेंद्र मनराल वन कर्मियों के साथ पेड़ को काट कर रास्ते से हटा रहे है।जबकि बिजली विभाग के एसडीओ अंबिका यादव जेई पवन उप्रेती विद्युत कर्मियों के साथ क्षतिग्रस्त हाई टेंशन विद्युत लाइन की मरम्मत कार्य करवाने में मौके पर जुटे है।ताकि जल्द से जल्द सीमांत खटीमा इलाके में विद्युत व्यवस्था को सुचारू किया जा सके।






