मुख्यमंत्री को भेजे गए खटीमा विधानसभा के 10 विकास कार्यों के प्रस्ताव को विधायक भुवन कापड़ी ने प्रेस वार्ता कर किया सार्वजनिक,विधायक ने जताई उम्मीद की जल्द सरकार को भेजे प्रस्ताव पर होगा कार्य

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
विधायक खटीमा भुवन कापड़ी ने खटीमा विधानसभा के सीएम को भेजे दस विकास कार्यों की सूची को प्रेस वार्ता कर किया सार्वजनिक

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के विधायक भुवन कापड़ी ने मुख्यमंत्री को भेजे गए विधानसभा के 10 विकास कार्यों के मांग पत्र को पत्रकार वार्ता कर सार्वजनिक किया है। खटीमा के निजी होटल सभागार में विधायक कापडी द्वारा मंगलवार को प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की सभी विधानसभा के विधायकों से विकास कार्यों के 10 प्रस्ताव मांगे जाने के मामले में खटीमा विधानसभा के अपने 10 प्रस्तावों मीडिया के समक्ष सार्वजनिक किया।

पत्रकारों से रूबरू होते हुए विधायक कापड़ी ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश के सभी विधानसभाओं से विकास कार्यों से संबंधित 10 प्रस्ताव मांगे गए थे। जिस पर खटीमा विधानसभा से मुख्यमंत्री को भेजे जा रहे 10 विकास कार्यों की सूची को आज उन्होंने पत्रकार वार्ता के माध्यम से सार्वजनिक किया है।

उनके द्वारा विधानसभा के प्रमुख प्रस्तावों में
खटीमा नगर पालिका क्षेत्र में जलभराव से निजात हेतु सीवर लाइन का निर्माण कराए जाने, खटीमा में जल्द गौशाला का निर्माण कराने,
अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं के लिए अंबेडकर छात्रावास निर्माण कराने,
खटीमा विधानसभा के अंतर्गत एक पुस्तकालय निर्माण,
नगर पालिका क्षेत्र में बहने वाले हैं ऐंठा व खकरा नाले को कवर कर सड़क निर्माण कराए जाने,
महिला समूह को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हथकरघा प्रशिक्षण व विपणन केंद्र की स्थापना,
खटीमा नगर पालिका व विधानसभा क्षेत्र में लगभग सात किलोमीटर इंटर लॉक टाइल्स सड़क का निर्माण,
खटीमा पहनिया भुडाकिसनी संपर्क मार्ग पर क्षत्रिग्रस्त पुल का पुन निर्माण व झाऊ परसा मार्ग पर पुल का निर्माण,
खटीमा विधानसभा के गांगी जीरो बंदा से नानक सागर मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण,
खटीमा विधानसभा के सिसैया व मेलाघाट क्षेत्र में तीन किलोमीटर तक इंटर लॉक सड़क निर्माण,
सहित कुल दस विकास कार्यों के प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजे जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

विधायक कापड़ी ने कहा की 10 विकास कार्यों के प्रस्ताव को मीडिया के समक्ष सार्वजनिक करने का उद्देश्य है की यह प्रस्ताव जनता के सामने भी आ पाए।साथ ही विधायक ने विश्वास जताया की सरकार उनके द्वारा खटीमा के विकास को भेजे गए प्रस्ताव पर जल्द से जल्द काम करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

इस अवसर पर विधायक भुवन कापड़ी के साथ पत्रकार वार्ता में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बॉबी राठौर,नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर,राजू सोनकर, नासिर खान,रेखा सोनकर,मीरा सोनकर,अंकित सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस, विनोद चंद,पंकज टम्टा,रमेश रौतेला राज किशोर सक्सेना आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page