टनकपुर(उत्तराखंड)- टनकपुर में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले रोडवेज कर्मियों ने दो माह का वेतन दिए जाने की मांग को लेकर मंडलीय प्रबंधक संचालन के कार्यालय के समक्ष लगातार चौथे दिन भी धरना प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया l उन्होंने कहा जब तक वेतन भुगतान नहीं हो जाता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेंद्र मलिक ने कहा पिछले दो महीनो से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला हैं।और अब तीन महीने पूरे होने जा रहे हैं l जिस कारण उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट गहराने लगा हैं l इससे सभी कर्मचारी खासे आक्रोशित हैं l इसके अलावा वेतन में भी कटौती की जा रही हैं l उन्होंने कहा परिवहन कर्मियों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा हैं l
इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेंद्र मलिक के अलावा प्रांतीय उपाध्यक्ष इंद्र सिंह विष्ट, क्षेत्रीय मंत्री विनोद नौटियाल, मंत्री संजय दत्त भट्ट के अलावा भुवन पांडे, योगेश चौहान, विपुल जोहरी, अनिल भट्ट, विवेक, शेरसिंह राना, मो अली सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे l