टनकपुर में रोडवेज कर्मियों का मंडलीय प्रबंधक के कार्यालय के सामने वेतन भुगतान की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन चौथे दिन भी रहा जारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
टनकपुर में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद का वेतन को लेकर प्रदर्शन

टनकपुर(उत्तराखंड)- टनकपुर में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले रोडवेज कर्मियों ने दो माह का वेतन दिए जाने की मांग को लेकर मंडलीय प्रबंधक संचालन के कार्यालय के समक्ष लगातार चौथे दिन भी धरना प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया l उन्होंने कहा जब तक वेतन भुगतान नहीं हो जाता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेंद्र मलिक ने कहा पिछले दो महीनो से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला हैं।और अब तीन महीने पूरे होने जा रहे हैं l जिस कारण उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट गहराने लगा हैं l इससे सभी कर्मचारी खासे आक्रोशित हैं l इसके अलावा वेतन में भी कटौती की जा रही हैं l उन्होंने कहा परिवहन कर्मियों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा हैं l

इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेंद्र मलिक के अलावा प्रांतीय उपाध्यक्ष इंद्र सिंह विष्ट, क्षेत्रीय मंत्री विनोद नौटियाल, मंत्री संजय दत्त भट्ट के अलावा भुवन पांडे, योगेश चौहान, विपुल जोहरी, अनिल भट्ट, विवेक, शेरसिंह राना, मो अली सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे l

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर
यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page